Champions Trophy: " हमारे साथ 'हाइब्रिड मॉडल' पर चर्चा..." चैंपियंस ट्रॉफी को लेकर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष ने दिया बड़ा बयान

PCB Cheif Mohsin Naqvi on Champions Trophy 2025: पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के अध्यक्ष मोहसिन नकवी ने शुक्रवार को स्पष्ट रूप से इस बात से इनकार किया कि उन्हें भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) से कोई औपचारिक संदेश मिला है

विज्ञापन
Read Time: 4 mins
Mohsin Naqvi: चैंपियंस ट्रॉफी को लेकर PCB अध्यक्ष मोहसिन नकवी ने तोड़ी चुप्पी है

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के अध्यक्ष मोहसिन नकवी ने शुक्रवार को स्पष्ट रूप से इस बात से इनकार किया कि उन्हें भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) से कोई औपचारिक संदेश मिला है कि उनकी राष्ट्रीय टीम चैंपियंस ट्रॉफी के लिए पाकिस्तान की यात्रा नहीं करेगी. बृहस्पतिवार को पीसीबी के सूत्रों ने दावा किया था कि भारत ने 'हाइब्रिड मॉडल' चुना है जहां उनके सभी मैच दुबई में होंगे. हाइब्रिड मॉडल को 2023 एशिया कप के दौरान भी अपनाया गया था जहां पाकिस्तान ने अपने मैच घरेलू मैदान पर खेले थे लेकिन भारत ने अपने मैच श्रीलंका में खेले थे.

शुक्रवार की सुबह बीसीसीआई के सूत्रों ने दावा किया कि भारत ने पहले ही पीसीबी को आधिकारिक तौर पर बता दिया है कि वे पाकिस्तान की यात्रा नहीं करेंगे लेकिन शाम को नकवी ने गद्दाफी स्टेडियम में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इस बात से इनकार किया.

नकवी ने संवाददाताओं से कहा,"आज तक किसी ने भी हमारे साथ 'हाइब्रिड मॉडल' पर चर्चा नहीं की है और ना ही हम इस पर बात करने को तैयार हैं. लेकिन हम पिछले कुछ वर्षों से अच्छा रवैया दिखा रहे हैं और किसी को भी हमारे से हर समय ऐसा करने की उम्मीद नहीं करनी चाहिए." उन्होंने कहा कि अगर पीसीबी के समक्ष लिखित रूप में ऐसा कोई प्रस्ताव रखा जाता है तो वह इसे सरकार के पास ले जाएंगे. नकवी ने कहा,"जब भी लिखित रूप से कोई प्रस्ताव आएगा तो मैं सरकार को बताऊंगा और वे जो भी निर्णय लेंगे हमें उसका पालन करना होगा."

जब पीटीआई ने बीसीसीआई के एक वरिष्ठ सूत्र से संपर्क किया तो उन्होंने जवाब दिया,"यथास्थिति बनी हुई है. पाकिस्तान जाना है या नहीं, इस पर बीसीसीआई को फैसला नहीं करना है बल्कि यह भारतीय सरकार का फैसला है. इस मामले में कुछ भी नहीं बदला है. हम मौजूदा हालात के हिसाब से पाकिस्तान नहीं जा रहे हैं."

बीसीसीआई के एक अधिकारी के हवाले से भारतीय मीडिया में आई खबरों के बारे में पूछे जाने पर कि उन्होंने (बीसीसीआई ने) पीसीबी को सूचित किया है कि वे सुरक्षा कारणों से अपनी टीम पाकिस्तान नहीं भेजेंगे, नकवी ने कहा कि किसी ने भी उन्हें कुछ नहीं बताया है. उन्होंने कहा,"जहां तक ​​हमारा सवाल है तो टूर्नामेंट तय समय पर पाकिस्तान में हो रहा है और सभी टीमें यहां खेलेंगी। अन्य सभी बोर्ड पाकिस्तान में खेलने के लिए उत्सुक हैं."

संघीय गृह मंत्री नकवी ने कहा कि अन्य बोर्ड के साथ हमेशा बातचीत होती रहती है और कुछ भी नहीं बदला है. उन्होंने कहा,"अगर हमें भारत के पाकिस्तान नहीं आने या आने के बारे में लिखित में कुछ मिलता है तो मैं सबसे पहले इसे सरकार और मीडिया के साथ साझा करूंगा." नकवी ने कहा,"मौजूदा स्थिति के अनुसार हम सभी टीम और मैचों की मेजबानी की तैयारी कर रहे हैं."

Advertisement

पीसीबी ने बीसीसीआई को प्रस्ताव दिया था कि भारत दिल्ली या चंडीगढ़ में अपना बेस बना सकता है और मैच के दिन लाहौर के लिए उड़ान भर सकता है और मैच खत्म होने के अगले दिन ही वापस लौट सकता है लेकिन इसे खारिज कर दिया गया.

पिछली बार भारत ने 2008 में एशिया कप के लिए पाकिस्तान का दौरा किया था लेकिन उसी साल 26 नवंबर को मुंबई आतंकी हमले के बाद से राष्ट्रीय टीम ने पड़ोसी देश का दौरा नहीं किया है. आईसीसी का हमेशा से यह रुख रहा है कि वे किसी खास देश की सरकारी नीति में हस्तक्षेप नहीं करते हैं. एक दिसंबर से बीसीसीआई के निवर्तमान सचिव जय शाह आईसीसी के प्रमुख होंगे.

Advertisement

यह भी पढ़ें: IND vs AUS: "बुमराह की अनुपस्थिति..." न्यूजीलैंड की हार के बाद गौतम गंभीर से BCCI ने किए सवाल-जवाब, छह घंटे चली मैराथन बैठक

यह भी पढ़ें: IND vs SA: इतिहास के पन्नों में दर्ज हुआ टीम इंडिया का नाम, क्रिकेट के मैदान में पहली बार हुआ ऐसा

Advertisement
Featured Video Of The Day
Bihar Election 2025: बिहार चुनाव में नया ट्विस्ट! CM Yogi के बयान पर सियासी संग्राम | NDA | RJD
Topics mentioned in this article