ICC Champions Trophy 2025 Point Table After Pakistan vs New Zealand Match: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का शुरुआती मुकाबला पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच कराची के नेशनल स्टेडियम में खेला गया, जिसमें मेजबान टीम को 60 रनों से बड़ी हार का सामना करना पड़ा. इस हार के साथ ही टीम का सेमीफाइनल का गणित पूरा बिगड़ गया है. पाकिस्तान को अब फाइनल में पहुंचने के लिए अपने बचे दोनों मुकाबले बड़े अंतर से जीतने पड़ेंगे. बता दें, चैंपियंस ट्रॉफी में हिस्सा ले रही आठों टीमों को चार-चार के दो ग्रुप में बांटा गया है. भारत, पाकिस्तान, न्यूजीलैंड और बांग्लादेश ग्रुप ए में हैं. सभी टीमें ग्रुप स्टेज में तीन मुकाबले खेलेंगी और इसके बाद जो दो टीमें अंक तालिका में टॉप पर रहेंगी, वो सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई करेंगी. ऐसे में सभी मुकाबले काफी अहम है और टीमों के पास गलती की कोई गुंजाइश नहीं है. ऐसे में पाकिस्तान को न्यूजीलैंड के खिलाफ मिली 60 रनों की हार, मेजबान देश के लिए बड़ा झटका साबित हो सकता है.
पाकिस्तान को हुआ बड़ा नुकसान
पाकिस्तान को पहले मुकाबले में मिली बड़ी हार का असर उनके नेट रन रेट पर पड़ा है. पाकिस्तान का नेट रन रेट -1.200 हो गया है. जबकि न्यूजीलैंड जीत के साथ प्वाइंट टेबल में टॉप पर है. उसके दो अंक है. अगर पाकिस्तान को सेमीफाइनल में पहुंचना है तो उसे भारत और पाकिस्तान के खिलाफ ना बड़े अंतर से जीत दर्ज करनी होगी.
अगर भारत, पाकिस्तान और न्यूजीलैंड दो-दो जीत के साथ ग्रुप स्टेज का अंत करती है तो ऐसी स्थिति में यह नेट रन रेट काफी अहम हो जाएगा. पाकिस्तान का अगला मुकाबला 23 फरवरी को भारत के खिलाफ होना है और अगर मोहमम्मद रिजवान एंड कंपनी उस मैच में हार गई तो वह कमोबेश चैंपियंस ट्रॉफी में सेमीफाइनल की रेस से बाहर हो जाएगी. ऐसी सूरत में न्यूजीलैंड को सिर्फ एक जीत की जरुरत होगी, जिससे वो सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की करे.
ऐसा रहा मैच का हाल
न्यूजीलैंड ने आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में अपने अभियान की शुरुआत जीत के साथ की. उसने नेशनल बैंक स्टेडियम में गत चैंपियन पाकिस्तान को 60 रनों के बड़े अंतर से हराया. इस हार से पाकिस्तान की बल्लेबाजी लाइनअप की कमजोरियां उजागर हो गईं.
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए न्यूजीलैंड ने निर्धारित 50 ओवर में पांच विकेट खोकर स्कोरबोर्ड पर 320 रनों का पहाड़ खड़ा किया और मेजबान पाकिस्तान को जीत के लिए 321 रनों का लक्ष्य दिया. जवाब में पाकिस्तान टीम 47.2 ओवर में 260 रनों पर ही ऑलआउट हो गई. लक्ष्य का पीछा करने उतरी पाक टीम की तरफ से सउद शकील (6) और बाबर आजम (64) ने पारी की शुरुआत की.
शकील के जल्दी आउट होने के बाद तीसरे नंबर पर कप्तान मोहम्मद रिजवान (3) भी कुछ खास नहीं कर पाए. चौथे और पांचवें नंबर पर बल्लेबाजी करने आए फखर जमान (24) और सलमान अली अघा (42) ने पारी को जरूर संभाला, लेकिन बड़ी साझेदारी नहीं कर सके.
पाकिस्तान की तरफ से सर्वाधिक रन सातवें नंबर पर बल्लेबाजी करने आए खुशदिल शाह (69) ने बनाए. पाकिस्तान ने एक समय 128 रनों पर अपने पांच विकेट खो दिए थे. न्यूजीलैंड की तरफ से सर्वाधिक तीन विकेट विलियम ओ'रूर्के और मिचेल सैंटनर ने चटकाए. उनके अलावा मैट हैरी को दो, मिचेल ब्रेसवेल और नाथन स्मिथ को एक-एक सफलता हाथ लगी.
वहीं, टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी न्यूजीलैंड की तरफ से सलामी बल्लेबाज विल यंग ने 107 रनों की पारी खेली. उनका साथ देने आए डेवन कॉनवे (10) जल्द आउट हो गए. टीम की तरफ से सर्वाधिक रन पांचवें नंबर पर आए विकेटकीपर बल्लेबाज टॉम लाथम ने नाबाद रहते हुए 118 रन बनाए. अंत में छठे नंबर पर ग्लेन फिलिप्स ने 39 गेंदों पर 61 रनों की ताबड़तोड़ पारी भी खेली. पाकिस्तान की तरफ से सर्वाधिक दो-दो विकेट नसीम शाह और हारिस रऊफ को मिले. वहीं अबरार अहमद ने भी एक विकेट चटकाया.
(आईएएनएस से इनपुट के साथ)
यह भी पढ़ें: PAK vs NZ: पाकिस्तान की सेमीफाइनल की उम्मीदों को लगा बड़ा झटका, एक हार ने बदल दिया पूरा गणित, अब ऐसा है समीकरण