Champions Trophy 2025: कब और कहां होगी चैंपियंस ट्रॉफी की ओपनिंग सेरेमनी, क्या रोहित शर्मा लेंगे हिस्सा, रिपोर्ट में हुआ बड़ा दावा

ICC Champions Trophy Opening Ceremony 2025: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी की शुरुआत से पहले कोई ओपनिंग सेरेमनी होगी या नहीं, इसको लेकर स्थिति साफ नहीं है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Champions Trophy: कब और कहां होगी चैंपियंस ट्रॉफी की ओपनिंग सेरेमनी

ICC Champions Trophy Opening Ceremony: फरवरी-मार्च में पाकिस्तान और यूएई में प्रस्तावित आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी का आयोजन होना है. हालांकि, इस टूर्नामेंट के आयोजन से पहले कोई ओपनिंग सेरेमनी होगी या नहीं, इसको लेकर स्थिति साफ नहीं है. पाकिस्तान के अखबर द डॉन ने अपनी एक रिपोर्ट में दावा किया कि अगले महीने पाकिस्तान में शुरू होने वाली आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी का कोई उद्घाटन समारोह नहीं होगा, जिसका मुख्य कारण इस प्रतिष्ठित आयोजन के लिए इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलियाई टीमों का देर से आना है. इसके अलावा, रिपोर्ट में यह भी दावा था कि आठ देशों के इस टूर्नामेंट में कोई अभ्यास मैच आयोजित नहीं किया जाएगा.

रिपोर्ट के अनुसार, मामले से संबंधित एक जानकार ने कहा,"यात्रा कार्यक्रम के अनुसार, जिसे सभी हिस्सा लेने वाली टीमों ने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) को बता दिया था, इंग्लैंड 18 फरवरी को लाहौर पहुंचने वाला है, जो कि कराची में होने वाले कार्यक्रम के पहले मैच से ठीक एक दिन पहले होगा. ऑस्ट्रेलियाई टीम, जो 22 फरवरी को लाहौर में इंग्लैंड के खिलाफ अपना पहला ग्रुप स्टेज गेम खेलने वाली है, 19 फरवरी को लाहौर पहुंचेगी."

रिपोर्ट के अनुसार, सूत्र ने खुलासा किया,"इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलियाई टीमों के देर से पहुंचने के कारण भाग लेने वाली टीमों और उनके कप्तानों की मौजूदगी वाले पारंपरिक उद्घाटन समारोह आयोजित करने की प्रारंभिक योजना रद्द कर दी गई है." "हालांकि, पीसीबी इस भव्य टूर्नामेंट के उद्घाटन के मौके पर अपने स्तर पर किसी प्रकार का कार्यक्रम आयोजित करने की योजना पर विचार कर रहा है."

Advertisement

वहीं अब न्यूज एजेंसी पीटीआई ने दावा किया है कि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) के साथ मिलकर आगामी चैंपियंस ट्रॉफी का उद्घाटन समारोह 16 फरवरी को लाहौर में कराएगा. पीसीबी के एक सूत्र ने पीटीआई को कहा कि चेयरमैन मोहसिन नकवी ने 19 फरवरी को कराची में राष्ट्रीय स्टेडियम में पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच होने वाले पहले मैच से पहले के निर्धारित कार्यक्रमों की सूची को मंजूरी दी.

Advertisement

पीसीबी मरम्मत किए गए गद्दाफी स्टेडियम का सात फरवरी को आधिकारिक रूप से उद्घाटन करेगा जिसके लिए प्रधानमंत्री शाहबाज शरीफ को मुख्य अतिथि के तौर पर आमंत्रित किया गया है. पीसीबी 11 फरवरी को कराची में एक समारोह में पुनर्निर्मित राष्ट्रीय स्टेडियम को भी लांच करेगा जिसमें राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी को मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रित किया गया है.

Advertisement

सूत्र ने कहा कि पीसीबी और आईसीसी कप्तानों की प्रेस कांफ्रेंस और फोटोशूट के कार्यक्रम पर भी काम कर रहे हैं जिसके 16 फरवरी को लाहौर में होने की संभावना है. उद्घाटन समारोह ऐतिहासिक लाहौर किले के हुजूरी बाग में तय किया गया है जिसमें विभिन्न बोर्डों के अधिकारी, मशहूर हस्तियां, खेल के दिग्गज और सरकारी अधिकारी आमंत्रित किए जाएंगे.

Advertisement

आईसीसी और पीसीबी ने अभी तक पुष्टि नहीं की है कि भारतीय कप्तान रोहित शर्मा प्रेस कांफ्रेंस और फोटोशूट के लिए लाहौर आयेंगे या नहीं. भारत चैंपियंस ट्रॉफी के अपने सभी मैच दुबई में खेलेगा और अगर वह फाइनल में पहुंचता है तो खिताबी मुकाबला नौ मार्च को संयुक्त अरब अमीरात के शहर में ही खेला जायेगा.

(भाषा से इनपुट के साथ)

यह भी पढ़ें: दुनिया के सबसे उम्रदराज ओलंपिक गोल्ड मेडलिस्ट का निधन, 1956 में लहराया था परचम

यह भी पढ़ें: ICC Women's U19 T20 World Cup semifinal: ये दो खिलाड़ी दिलाएंगे भारत को फाइनल का टिकट, जानें कब और कहां देख पाएंगे सेमीफाइनल मुकाबला

Featured Video Of The Day
Pahalgam Terror Attack | आतंकी पाक का क्या है इलाज़? क्या भारत-पाकिस्तान में जंग तय? | Ander Ki Baat
Topics mentioned in this article