ICC Men's T20 Cricketer of Year 2023: भारत के स्टार बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव को बुधवार को आईसीसी के पुरुष 'टी20 क्रिकेटर ऑफ द ईयर' के लिए चार नामांकन में शामिल किया गया. भारत के इस 33 साल के खिलाड़ी ने 2022 में यह पुरस्कार जीता था. साल 2023 में सूर्यकुमार यादव का टी20 अंतरराष्ट्रीय में दबदबा रहा है. उन्होंने 17 पारियों में 48.86 के औसत और 155.95 के स्ट्राइक रेट से 733 रन बनाये हैं. सूर्यकुमार यादव के साथ इस रेस नें जिम्बाब्वे के सिकंदर रजा, यूगांडा के अल्पेश रामजानी और न्यूजीलैंड के मार्क चैपमैन हैं.
सूर्यकुमार यादव के लिए साल की शुरुआत अच्छी नहीं रही थी और वो श्रीलंका के खिलाफ साल के अपने पहले टी20 अंतरराष्ट्रीय में सिर्फ 7 रन ही बना पाए थे. लेकिन इसके बाद अगले मैच में उन्होंने 36 गेंदों में 51 और 51 गेंदों में 112 रनों की पारी खेली. सूर्यकुमार यादव ने इसके बाद 20 से 40 रन रनों की पारी खेलनी जारी रखी. वेस्टइंडीज के खिलाफ उन्होंने 44 गेंदों में 83 रनों की पारी खेली.
वेस्टइंडीज के खिलाफ आखिरी मैच में उन्होंने 45 गेंदों में 61 रनों की पारी खेली. सूर्यकुमार यादव ने इसके बाद साल के अंत में भारत के लिए टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में ना सिर्फ कप्तानी की बल्कि टीम को जीत भी दिलाई. सूर्या ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 42 गेंदों में 80 रनों की पारी खेली. इसके बाद दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ उन्होंने 36 गेंदों में 56 रन बनाए जबकि सीरीज के आखिरी मैच में उन्होंने 56 गेंदों में शतक जड़ा.
श्रीलंका के खिलाफ सूर्यकुमार की 112 रनों की पारी में नौ छक्के और सात चौके शामिल थे. सूर्यकुमार यादव ने लगभग हर तीसरी गेंद पर बाउंड्री लगायी. इस पारी के दम पर सूर्या भारत के लिए पुरुष टी20 मैचों में रोहित शर्मा के बाद दूसरे सबसे तेज शतक जड़ने वाले खिलाड़ी बने.
बात अगर सिकंदर रजा की करें तो उन्होंने 11 पारियों में 51.50 की औसत और 150.14 की स्ट्राइक रेट से 515 रन बनाए. इस दौरान उन्होंने 17 विकेट भी हासिल किए. सिकंदर ने इस साल खेले शुरुआत के तीन टी20 अंतरराष्ट्रीय में से दो में अर्द्धशतक लगाए थे. यूगांडा के अल्पेश रामजानी ने इस साल 30 मैचों में 55 विकेट लिए हैं और वो टी20 क्रिकेटर ऑफ द ईयर की रेस में हैं.
अल्पेश रामजानी ने युगांडा के लिए इस साल खेले टी20 अंतरराष्ट्रीय में हर 11 गेंदों में विकेट हासिल किया है, वो सिर्फ चार ही मैचों में विकेट लेने में सफल नहीं हो पाए. अल्पेश रामजानी ने इसके अलावा जिम्बाब्वे के खिलाफ 40 रनों की पारी खेली और यूगांडा को टी20 विश्व कप के लिए क्वालीफाई करने में अहम भूमिका निभाई. न्यूजीलैंड के मार्क चैपमैन ने इस साल नंबरच4 और नंबर-5 पर बल्लेबाजी के लिए आते हुए 19 पारियों में 576 रन बनाए हैं और वो भी 'टी20 क्रिकेटर ऑफ द ईयर' की रेस में है. मार्क चैपमैन ने इस दौरान 141.87 की स्ट्राइक रेट से रन बनाए हैं.
यह भी पढ़ें: ICC Awards 2023: ये खिलाड़ी 'इमर्जिंग मेंस क्रिकेटर ऑफ द ईयर' की दौड़ में शामिल, इस भारतीय को भी मिली जगह
यह भी पढ़ें: IND vs SA 2nd Test: दक्षिण अफ्रीकी कप्तान के नाम हुआ शर्मनाक रिकॉर्ड, टेस्ट इतिहास में दूसरी बार हुआ ऐसा