आईसीसी ने किया टेस्ट टीम ऑफ द ईयर का ऐलान, विराट और रोहित को जगह नहीं, इन 2 भारतीयों को मिली जगह

ICC Test Team of the Year: उस्मान ख्वाजा को आईसीसी ने बतौर ओपनर चुना है. ख्वाजा साल 2023 में इकलौत ऐसे बल्लेबाज हैं, जिन्होंने हजार से ज्यादा रन बनाए.

विज्ञापन
Read Time: 19 mins
नई दिल्ली:

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने टेस्ट टीम ऑफ द ईयर का ऐलान कर दिया है. और इसमें दो ही भारतीय खिलाड़ियों को जगह मिली है. कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली को टीम में जगह नहीं मिल सकी.  पिछले साल WTC 2023 चैंपियनशिप जीतने वाली ऑस्ट्रेलियाई टीम के कप्तान पैट कमिंस को इस टीम का कप्तान चुना गया है. कुल मिलाकर टीम में कंगारुओं का दबदबा है और टीम में पांच ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों को शामिल किया गया है. इन पांच खिलाड़ियों में कमिंस के अलावा WTC फाइनल में शतक जड़ने वाले ट्रेविस हैड, ओपनर उस्मान ख्वाजा, विकेटकीपर एलेक्स कैरी और मिचेल स्टार्क टीम में हैं.

यह भी पढ़ें: 

IND vs ENG: 'यह पिच स्पिनरों को मदद करेगी', द्रविड़ ने परख ली पिच, लेकिन मार्क वुड का बयान बहुत कुछ कहता है

IND vs ENG: "हम भूल जाते हैं कि शुबमन भी...", द्रविड़ ने किया गिल का बचाव

Advertisement

उस्मान ख्वाजा को आईसीसी ने बतौर ओपनर चुना है. ख्वाजा साल 2023 में इकलौत ऐसे बल्लेबाज हैं, जिन्होंने हजार से ज्यादा रन बनाए. इसी के साथ ही वह ऐसे खिलाड़ी रहे, जिन्होंने  पिछले दो साल की आईसीसी टेस्ट टीम ऑफ द ईयर में जगह बनाई.  कुल मिलाकर ख्वाजा ने तीन शतकों से 12.60 के औसत से 1,210 रन बनाए हैं लेफ्टी ट्रेविस हेड WTC Final में प्लेयर ऑफ द मैच रहे थे.  भारतीय खिलाड़ियों की बात करें, तो ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन और रवींद्र जडेजा ऐसे खिलाड़ी रहे, जो आईसीसी टेस्ट टीम ऑफ द ईयर के लिए जगह बनाने में सफल रहे. ICC टेस्ट टीम ऑफ द ईयर इस प्रकार है: 

Advertisement

पैट कमिंस (कप्तान), उस्मान ख्वाजा, दिमुथ करुणारत्ने, जो. रूट, ट्रेविस हेड रवींद्र जडेजा, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, मिचेल स्टार्क और स्टुअर्ट ब्रॉड
 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Budget में Middle Class के लिए बड़ा एलान, देश के लिए गुड न्यूज कैसे? Sanjay Pugalia से समझें