PAK vs AFG WC 2023: विश्व कप में अफगान बल्लेबाज़ का ऐतिहासिक कारनामा,पाकिस्तान को पस्त कर हासिल किया ये खास मुकाम

Ibrahim Zadran Record in WC 2023: पाकिस्तान ने अफगानिस्तान की स्पिन चौकड़ी की चुनौती से पार पाकर आईसीसी वनडे विश्व कप के मैच में सोमवार को यहां सात विकेट पर 282 रन का मजबूत स्कोर बनाया.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
Ibrahim Zadran WC Record

Ibrahim Zadran Record in WC 2023: पाकिस्तान बनाम अफगानिस्तान के बीच मुकाबले में पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करते हुए कप्तान बाबर आजम और सलामी बल्लेबाज अब्दुल्ला शफीक के अर्धशतकों की मदद से पाकिस्तान ने अफगानिस्तान की स्पिन चौकड़ी की चुनौती से पार पाकर आईसीसी वनडे विश्व कप के मैच में सोमवार को यहां सात विकेट पर 282 रन का मजबूत स्कोर बनाया. पिछले कुछ मैचों में रन बनाने के लिए जूझने वाले बाबर ने 92 गेंद पर 74 रन बनाए जिसमें चार चौके और एक छक्का शामिल है, शफीक ने 75 गेंद पर 58 रन की पारी खेली जबकि शादाब खान (38 गेंद पर 40) और इफ्तिखार अहमद (27 गेंद पर 40) ने बाद के ओवरों में छठे विकेट के लिए 73 रन की उपयोगी साझेदारी की.

पाकिस्तान के खिलाफ शानदार बल्लेबाज़ी करते हुए इब्राहिम जादरान ने अफगानिस्तान के बल्लेबाज़ के रूप में एक खास रिकॉर्ड अपने नाम किया है, 113 गेंदों में 87 रन की पारी खेल कर इब्राहिम जदरान ने अफगानिस्तान की तरफ aसे खेलते हुए विश्व कप के इतिहास में एक पारी में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में अब दूसरे नंबर पर आ गए हैं

वनडे विश्व कप में अफगानिस्तान के लिए सर्वोच्च स्कोर
96 - समीउल्लाह शिनवारी बनाम स्कॉटलैंड, डुनेडिन, 2015
87 - इब्राहिम जादरान बनाम पाकिस्तान, चेन्नई, 2023*
86 - इकराम अलीखिल बनाम वेस्टइंडीज, लीड्स, 2019
80 - हशमतुल्लाह शाहिदी बनाम भारत, दिल्ली, 2023
80 - रहमानुल्लाह गुरबाज़ बनाम इंग्लैंड, दिल्ली, 2023

Advertisement

WC 2023: इरफ़ान पठान ने इस चीज़ से कर दी शमी के गेंदबाज़ी की तुलना, इंटरनेट पर मची खलबली

PAK vs AFG WC 2023: बाबर आज़म के इस अंदाज़ ने फैंस का जीता दिल, सोशल मीडिया पर आई तारीफों की बाढ़

Advertisement
Featured Video Of The Day
Delhi Election: Amit Shah से लेकर Yogi Adityanath तक रोड शो और रैलियां कर रहे | Metro Nation @10