"मैं अर्जुन के लिए ठीक वैसा ही माहौल बनाऊंगा", सचिन ने बयां किए परिवार से जुड़े कई अहम किस्से

सचिन ने खुद के ऊपर लिखी किताब "स्किंटिलेटिंग  सचिन" के विमोचन के अवसर पर बेटे अर्जुन के बारे में कहा कि वह अर्जुन से अपने खेल पर ध्यान लगाने को कहते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 21 mins
नई दिल्ली:

मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) ने बेटे अर्जुन को अपने खेल पर ध्यान देने की सलाह देते हुए कहा कि वह अर्जुन के लिए ठीक वैसा ही माहौल तैयार करेंगे, जैसा उनके बचपन के दिनों में उनके लिए किया गया था. इस बात से सभी ही वाकिफ हैं कि सचिन के बड़े भाई अजित तेंदुलकर ने सचिन के शुरुआती दिनों में बहुत ही ज्यादा अहम भूमिका निभाई थी. और इसका जिक्र सचिन ने अक्सर कई मंच से किया है. और शनिवार मास्टर-ब्लास्टर ने खुद के ऊपर लिखी किताब के विमोचन के मौके पर खुद से जुड़े एक नहीं, बल्कि कई अहम किस्से साझा किए. अर्जुन ने इसी साल मुंबई इंडियंस के लिए अपने करियर का आगाज किया था. और लेफ्टी बॉलर अर्जुन मीडिया से ज्यादा सोशल मीडिया पर खासे चर्चा का विषय रहे थे.  

SPECIAL STORIES:

"WTC Final में ठीक उसी जज्बे के साथ बल्लेबाजी करना चाहता हूं", कई पहलुओं पर बोले रहाणे

सचिन ने कहा कि मुझे अपने परिवार से खासा सहयोग मिला. अजित मेरी समस्याओं को निवारण किया करते थे. मेरे बड़े भाई नितिन ने मेरे जन्मदिन पर मेरी पेटिंग बनायी. मेरी मां एलआईसी में काम किया करती थीं, जबकि मेरे  पिता प्रोफेसर थे. मेरे अभिवावकों ने मुझे खेलने की स्वतंत्रता दी. मैं सभी माता-पिताओं से अपने बच्चों को स्वतंत्रता देने की गुजारिश करता हूं. 

सचिन ने खुद के ऊपर लिखी किताब "स्किंटिलेटिंग  सचिन" के विमोचन के अवसर पर बेटे अर्जुन के बारे में कहा कि वह अर्जुन से अपने खेल पर ध्यान लगाने को कहते हैं.  उन्होंने कहका कि मैं अर्जुन के लिए ऐसा माहौल बनाने की कोशिश कर रहा हूं, जैसा मेरे लिए बनाया गया था. जब आप अपनी प्रशंसा करोगे, तो लोग भी आपकी तारीफ करेंगे. मेरे पिता कहा करते थे कि आप अपने खेल पर ध्यान दो. और अब यही बात मैं अर्जुन से कहता हूं.

Advertisement

सचिन ने कहा कि जब मैं खेल से अलग हो गया, तब मीडिया ने मेरा अभिनंदन किया. उस समय मैंने मीडिया से मीडिया अर्जुन को जरूरी स्पेस देने और उसे खेल के प्यार में डूबने देने की अपील की थी. पत्रकारों ने अर्जुन को वह स्पेस दिया. मैं इसके लिए उनका शुक्रिया अदा करता हूं.  साथ ही, तेंदुलकर अपनी मां के बारे में बात करते हुए बचपन के दिनों में उनके द्वारा किए गए कड़े परिश्रम को लेकर भावुक हो गए. साथ ही सचिन ने सर्जरी न कराने में पत्नी अंजिल की अहम भूमिका के बारे में भी बताया. सचिन ने कहा कि ऑस्ट्रेलिया दौरे में मुझे कई चोटे थें. और ऐसे में मैंने दोनों टांगों की सर्जरी कराने का फैसला किया. लेकिन अंजलि ऑस्ट्रेलिया आयीं और उन्होंने सर्जरी कराने का फैसला रद्द कर दिया. मैं चोटों से बहुत ज्यादा परेशान था, लेकिन ऐसे समय अंजलि ने मेरी देखभाल की. 

Advertisement

--- ये भी पढ़ें ---

* आखिरी बॉल पर CSK की जीत देख होश खो बैठा फैन, दरवाज़ा तोड़ जश्न हुआ वायरल, Video
* WTC Final 2023: भारत में कितने बजे से देख पाएंगे IND -AUS के बीच का फाइनल, पूरी टीम, लाइव टेलीकास्ट और कौन होगा अंपायर, जानें सबकुछ

Advertisement
Featured Video Of The Day
Meta ने Mark Zuckerberg के बयान पर भारत के मंत्री Ashwini Vaishnav से मांगी माफी