"उस समय मेरे साथ अच्छा बर्ताव नहीं हुआ और...", पूर्व बल्लेबाज ने केकेआर पर लगाया आरोप

रॉबिन उथप्पा केकेआर के साथ करीब पांच साल रहे. और अब इतने साल बाद उन्होंने केकेआर पर बड़ा आरोप लगा दिया है

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
नई दिल्ली:

KKR: भारत के पूर्व बल्लेबाज रॉबिन उथप्पा ने खुलासा करते हुए कहा कि साल 2019 में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के लिए जब मैं खराब दौर से गुजरा, तो मेरे साथ अच्छा बर्ताव नहीं हुआ. रॉबिन साल 2014 से लेकर 2019 तक केकेआर टीम का हिस्सा थे. इसके बाद वह राजस्थान रॉयल्स के साथ जुड़े गए, लेकिन यहां से चेन्नई सुपर किंग्स के साथ जुड़े और अलग होने तक साल 2022 तक इसी टीम से जुड़े रहे. हाल ही में रनवीर शो में कहा कि साल 2019 में खराब दौर के बाद उनके साथ खासा बुरा बर्ताव हुआ. बतौर सीनियर खिलाड़ी होने के नाते मुझे लगता है कि मेरे साथ सही बर्ताव नहीं हुआ.  

Suresh Raina: "अभी तो धीरे-धीरे...", रोहित शर्मा को मुंबई इंडियंस की कप्तानी से हटाए जाने पर सुरेश रैना के बयान ने मचाई खलबली

Advertisement

रॉबिन ने कहा कि उदारण के तौर पर केकेआर के साथ अपने आखिरी साल में मैं बहुत ही अच्छा था. लेकिन आखिर में पता नहीं क्या कारण रहे, लेकिन अपने निजी अनुभव से कहूं, तो मेरे साथ अच्छा बर्ताव नहीं किया गया. बतौर सीनियर खिलाड़ी मेरे साथ अच्छा बर्ता नहीं हुआ. उन्होंने कहा कि केकेआर के लिए मेरा आखिरी मैच बहुत ही ज्यादा खराब था. मेरा प्रदर्शन बहुत ही खराब था और हर कोई मेरे काम की आलोचना कर सकता था. और आलोचना हुई थी. और करीब दो-तीन महीने बाद मैं अपने सोशल मीडिया कमेंट का सेक्शन बंद कर दिया. 

Advertisement

उथप्पा ने कहा कि फैंस से हुई तीखी आलचोना के बाद मैंने 2-3 महीने के लिए सोशल मीडिया छोड़ दी. मैंने नकारात्मक कमेंटों की बजाय अपने परिवार पर ध्यान देने का फैसला किया. अगर मैं सोशल मीडिया पर बने रहता, तो मैं उस समय चिंतित हो सकता था या अवसाद में जा सकता  था. तब मेरा बेटा एक साल का था. मेरी पत्नी और बेटा था. और ऐसे में मुझे सोच-समझकर फैसला लेना था, जो मैंने लिया.

Advertisement

पूर्व बल्लेबाज ने कहा कि मैंने तय किया कि मैं इससे नहीं निपटूंगा. मुझे अपने परिवार पर ध्यान देना है. यह केवल एक खराब दिन की बात है और एक खराब दिन मेरे पूरे जीवन को नियंत्रित नहीं कर सकता. मैंने  समझा  कि यह खराब दिन किस वजह से आया है और मैं इन हालात में क्यों हूं. उथ्पा ने कहा कि अगर कभी मैं कोई किताब लिखूंगा, तो संभवत: इसी बारे में लिखूंगा. अगर किताब नहीं लिखूंगा, तो मैं इस बात को साझा करूंगा. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Badminton खेलते वक्त 16 साल के बच्चे की Current लगने से मौत, CCTV में कैद हुई घटना