KKR: भारत के पूर्व बल्लेबाज रॉबिन उथप्पा ने खुलासा करते हुए कहा कि साल 2019 में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के लिए जब मैं खराब दौर से गुजरा, तो मेरे साथ अच्छा बर्ताव नहीं हुआ. रॉबिन साल 2014 से लेकर 2019 तक केकेआर टीम का हिस्सा थे. इसके बाद वह राजस्थान रॉयल्स के साथ जुड़े गए, लेकिन यहां से चेन्नई सुपर किंग्स के साथ जुड़े और अलग होने तक साल 2022 तक इसी टीम से जुड़े रहे. हाल ही में रनवीर शो में कहा कि साल 2019 में खराब दौर के बाद उनके साथ खासा बुरा बर्ताव हुआ. बतौर सीनियर खिलाड़ी होने के नाते मुझे लगता है कि मेरे साथ सही बर्ताव नहीं हुआ.
रॉबिन ने कहा कि उदारण के तौर पर केकेआर के साथ अपने आखिरी साल में मैं बहुत ही अच्छा था. लेकिन आखिर में पता नहीं क्या कारण रहे, लेकिन अपने निजी अनुभव से कहूं, तो मेरे साथ अच्छा बर्ताव नहीं किया गया. बतौर सीनियर खिलाड़ी मेरे साथ अच्छा बर्ता नहीं हुआ. उन्होंने कहा कि केकेआर के लिए मेरा आखिरी मैच बहुत ही ज्यादा खराब था. मेरा प्रदर्शन बहुत ही खराब था और हर कोई मेरे काम की आलोचना कर सकता था. और आलोचना हुई थी. और करीब दो-तीन महीने बाद मैं अपने सोशल मीडिया कमेंट का सेक्शन बंद कर दिया.
उथप्पा ने कहा कि फैंस से हुई तीखी आलचोना के बाद मैंने 2-3 महीने के लिए सोशल मीडिया छोड़ दी. मैंने नकारात्मक कमेंटों की बजाय अपने परिवार पर ध्यान देने का फैसला किया. अगर मैं सोशल मीडिया पर बने रहता, तो मैं उस समय चिंतित हो सकता था या अवसाद में जा सकता था. तब मेरा बेटा एक साल का था. मेरी पत्नी और बेटा था. और ऐसे में मुझे सोच-समझकर फैसला लेना था, जो मैंने लिया.
पूर्व बल्लेबाज ने कहा कि मैंने तय किया कि मैं इससे नहीं निपटूंगा. मुझे अपने परिवार पर ध्यान देना है. यह केवल एक खराब दिन की बात है और एक खराब दिन मेरे पूरे जीवन को नियंत्रित नहीं कर सकता. मैंने समझा कि यह खराब दिन किस वजह से आया है और मैं इन हालात में क्यों हूं. उथ्पा ने कहा कि अगर कभी मैं कोई किताब लिखूंगा, तो संभवत: इसी बारे में लिखूंगा. अगर किताब नहीं लिखूंगा, तो मैं इस बात को साझा करूंगा.