"मैं भारत से इस गलती की कीमत अदा करवाना चाहता था..", Rassie van der Dussen ने मैच के टर्निंग पॉइंट के बारे में बात की

रैस्सी वैन डरडूसेन ने 46 गेंदों में नाबाद 75 रन बनाए गए और प्लेयर ऑफ द मैच डेविड मिलर (31 गेंद पर 64 रन) के साथ मिलकर नाबाद 141 रन की साझेदारी की.

विज्ञापन
Read Time: 16 mins
रैस्सी वैन डरडूसेन ने भारत की 'गलती' पकड़ी
नई दिल्ली:

रैस्सी वैन डरडूसेन (Rassie van der Dussen) 30 गेंद खेलकर 29 रन पर बल्लेबाजी कर रहते थे और तब आवेश खान ने गुड लेंथ पर गेंद डाल कर दाएं हाथ के बल्लेबाज को डीप मिड विकेट में खड़े श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) के हाथों कैच कराने का प्रयास किया. अच्छे फीलडर माने जाने वाले अय्यर ये कैच नहीं पकड़ पाए. दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में मौजूद सभी लोग ये देखकर हैरान थे. उस वक्त साउथ अफ्रीका को 29 गेंद पर 63 रन की जरुरत थी. ये इस मैच (IND vs SA) के सबसे अहम पलों में बदल गया. 

यह भी पढ़ें: इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट श्रृंखला से पहले यहां खेलेंगे रविचंद्रन अश्विन, प्लान का है हिस्सा

जीवनदान मिलने के बाद वैन डरडूसेन ने इसे एक दूसरे मौके की तरह देख अपनी पारी की शैली बदल दी और अगले अपने 15 गेंदों में 45 रन ठोक दिए. वैन डरडूसेन ने कहा वो इस गलती के लिए भारत को इसकी "कीमत का भुगतान" कराना चाहते थे.

साउथ अफ्रीका की सात विकेट से जीत के बाद वैन डरडूसेन ने कहा, "जब श्रेयस ने वो कैच छोड़ा, मैं जानता था कि अब उन्हें इसकी कीमत चुकानी पड़ेगी क्योंकि मैं लय पकड़ चुका था."

वैन डरडूसेन ने 46 गेंदों में नाबाद 75 रन बनाए गए और प्लेयर ऑफ द मैच डेविड मिलर (31 गेंद पर 64 रन) के साथ मिलकर नाबाद 141 रन की साझेदारी की. दोनों की इसी पार्टनरशिप की वजह से साउथ अफ्रीका ने टी20 में अपने सबसे बड़े टारगेट को हासिल करने में कामयाबी पाई.

वैन डरडूसेन अपनी पारी की शुरुआत में जूझ रहे थे लेकिन उन्होंने कहा कि यह "इरादे की कमी" के कारण नहीं था.

वैन डरडूसेन ने कहा, "मुझे लगता है कि मैंने अपनी पारी की शुरुआत में बाउंड्री लगाने की वजह से  खुद को और टीम को थोड़ा दबाव में डाल दिया था. लेकिन यह इरादे की कमी, या योजना की कमी, या मन में स्पष्टता की कमी के कारण नहीं था. आपको पता है, कभी-कभी यह बस नहीं आता है." 

यह भी पढ़ें: IPL Media Rights की दौड़ से यह बड़ी कंपनी हुई सबसे पहले बाहर, YOUTUBE ने भी नहीं जमा किए दस्तावेज

Advertisement

33 वर्षीय खिलाड़ी ने मैच के 17वें ओवर में हर्षल पटेल को तीन छक्के और एक चौका लगाया, जिससे पूरे मैच का मोमेंटम बदल गया. आईपीएल 2022 में दाएं हाथ के बल्लेबाज राजस्थान रॉयल्स का हिस्सा थे.  

उन्होंने कहा, "मैं उन्हें आईपीएल से बहुत देख रहा हूं, वह शानदार रहा है. उनके पास इतनी अच्छी धीमी गेंद है. इसलिए उन पहले दो छक्कों के बाद, मुझे पता था कि उन्हें अपनी धीमी गेंदों पर जाना होगा. लेकिन फिर भी आपको निष्पादित करना होगा. हिट करने के लिए यह बहुत कठिन गेंद है क्योंकि उन्हें बहुत कुछ मिलता है उस पर डुबकी मिलती है. लेकिन फिर, वह केवल इंसान है और आप जानते हैं कि किसी न किसी स्तर पर, वह शायद चूकने वाला है." 

Advertisement

हमारे स्पोर्ट्स यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें 

Featured Video Of The Day
Delhi Pollution Today: बद से बदतर हो रही दिल्ली की जहरीली हवा, जानें ताजा AQI | Delhi AQI Today