"मैं चाहता हूं कि अश्विन..." गावस्कर ने ऑफ स्पिनर को लेकर दिया यह गजब का सुझाव, क्या BCCI देगा ध्यान

Ravichandran Ashwin: अश्विन ने रांची टेस्ट के तीसरे दिन पांच विकेट चटकाकर आलोचकों को करारा जवाब दिया है

Advertisement
Read Time: 2 mins
Ravichandran Ashwin: अश्विन ने तीसरे दिन रांची में दूसरी पारी में 5 विकेट लिए
रांची:

इंग्लैंड के खिलाफ रांची (Ranchi) में जारी चौथे टेस्ट के तीसरे दिन रविचंद्र अश्विन (Ravichandra Ashwin) ने दिखाया कि वह अभी खत्म नहीं हुए हैं. पिछले तीन टेस्ट के बाद आलोचकों का एक वर्ग इस ऑफ स्पिनर पर उंगली उठा रहा था, लेकिन अश्विन (Ravichandran Ashwin) ने मैच के तीसरे दिन पांच विकेट चटकाकर आलोचकों को करारा जवाब दिया है. और उनके इस प्रदर्शन के बाद सुनील गावस्कर ने बहुत ही आउट-ऑफ-बॉक्स सुझाव उन्हें लेकर दिया है. अब BCCI इसे मानता है या नहीं, यह देखने वाली बात होगी.  गावस्कर ने रविवार को सुझाव दिया कि भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को इंग्लैंड के खिलाफ धर्मशाला में होने वाले पांचवें और अंतिम टेस्ट मैच में ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन को टीम की अगुवाई करने का मौका देना चाहिए जिनका यह 100वां टेस्ट मैच होगा.  अश्विन अभी यहां अपना 99वां टेस्ट मैच खेल रहे हैं. इस 37 वर्षीय गेंदबाज ने इंग्लैंड की दूसरी पारी में 51 रन देकर 5 विकेट लिए. यह 35वां अवसर है जबकि अश्विन ने पारी में 5 या इससे अधिक विकेट लिए.

Advertisement

यह भी पढ़ें:

Watch: दिन के हीरो ध्रुव ने कीपिंग से भी जीत लिया दिल, यह गजब कैच आपको हैरान कर देगा, फैंस को याद आए धोनी

Babar Azam: मैच के दौरान फैंस से मिले "नए नाम" से भड़के बाबर, प्रशंसकों को दी यह धमकी, लेकिन...

गावस्कर ने जियो सिनेमा पर अश्विन से बात करते हुए कहा,‘भारत सोमवार को जीत हासिल कर लेगा तथा इसके बाद टीम पांचवें और अंतिम टेस्ट मैच के लिए धर्मशाला जाएगी. मुझे विश्वास है कि रोहित आपको मैदान पर टीम की अगवाई करने का मौका देंगे. आपने भारतीय क्रिकेट के लिए जो कुछ किया है उसे देखते हुए यह शानदार सम्मान होगा.'

Advertisement

अश्विन ने इसके जवाब में कहा कि वह जितने लंबे समय तक टीम में बने रहते हैं उनके लिए उतना ही अच्छा होगा. अश्विन ने कहा,‘आप बहुत उदार दिल के हैं सनी भाई. इसके लिए आपका आभार. हालांकि मुझे लगता है कि मैं इन सब चीजों से काफी आगे निकल चुका हूं. मैं इस टीम के साथ बिताए गए हर पल का आनंद ले रहा हूं. यह जितना लंबा खिंचेगा उतनी मुझे खुशी होगी.'

Advertisement
Featured Video Of The Day
Uttarakhand के पुलिसवाले नए रंग में दिखेंगे, ख़रीदी जा रही हैं Harley Davidson जैसी Superbike