IND vs NZ: लक्ष्मण का खुलासा, द्रविड़ ने पहले ही इस भारतीय क्रिकेटर को लेकर कर दी थी खास भविष्यवाणी

IND vs NZ Kanpur Test: टीम इंडिया के पूर्व खिलाड़ी वीवीएस लक्ष्मण (VVS Laxman Reveals) ने खुलासा किया कि राहुल द्रविड़ (Head Coach Rahul Dravid) टीम इंडिया के नवीनतम डेब्यूटेंट केएस भारत (KS Bharat) से कितने प्रभावित थे

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
लक्ष्मण का बड़ा खुलासा

IND vs NZ Kanpur Test: टीम इंडिया के पूर्व खिलाड़ी वीवीएस लक्ष्मण (VVS Laxman Reveals) ने खुलासा किया कि राहुल द्रविड़ (Head Coach Rahul Dravid) टीम इंडिया के नवीनतम डेब्यूटेंट केएस भारत (KS Bharat) से कितने प्रभावित थे. लक्ष्मण के अनुसार, भारतीय सीनियर क्रिकेट टीम के वर्तमान मुख्य कोच ने भरत के विकेटकीपिंग स्टाइल को लेकर बात की और कहा कि, भरत  भारतीय क्रिकेट में केवल रिद्धिमान साहा के बाद सबसे बेहतरीन विकेटकीपर हैं. स्टार स्पोर्ट्स शो के दौरान बात अपनी बात रखते हुए लक्ष्मण ने उन पलों को याद किया जब उन्होंने द्रविड़ के साथ केएस भरत की विकेटकीपिंग स्किल को लेकर बात की थी. द्रविड़ उन्हें साहा के बाद भारत का बेहतरीन विकेटकीपर मानते हैं.  बता दें कि न्यूजीलैंड के खिलाफ कानपुर टेस्ट मैच में भरत को साहा की जगह विकेटकीपिंग करने का मौका मिला.

IND vs NZ: अश्विन ने किया कारनामा, तोड़ दिया पाकिस्तानी पूर्व दिग्गज वसीम अकरम का रिकॉर्ड

हालांकि शुरूआत में उन्हें कुछ परेशानी जरूर आई लेकिन बाद में अपनी विकेटकीपिंग स्किल से फैन्स और क्रिकेट पंडित का दिल जीतने में सफल रहे. विकेटकीपिंग के दौरान भरत ने कप्तान अजिंक्य रहाणे को बल्लेबाज विल यंग के खिलाफ एक सफल रिव्यू लेने में मदद भी की थी. 

IND vs NZ Kanpur Test: भारत के खिलाफ टिम साउदी ने रचा इतिहास, ऐसा करने वाले दूसरे न्यूजीलैंड गेंदबाज बने

Advertisement

पूर्व बल्लेबाज लक्ष्मण ने टेस्ट क्रिकेट में बेस्ट विकेटकीपर की अहमियत को लेकर बात की और कहा कि अच्छे विकेटकीपर के होने से काफी फायदे मिलते हैं. लक्ष्मण विकेटकीपर भरत की "मन की उपस्थिति" और दस्ताने के साथ  तकनीक" को देखकर खासे इंप्रेस हुए हैं. लक्ष्मण ने अपनी बात रखते हुए कहा कि, अच्छे स्पिनर्स होने के बाद, यदि आपके पास एक विश्वसनीय विकेटकीपर नहीं है, तो आप बहुत सारे मौके मैच में गंवा सकते हैं. वीवीएस लक्ष्मण ने कहा कि आज हमने जो देखा वह शानदार तकनीक और माइंड ऑफ प्रेजेंस का शानदार नमूना था. वह अपने परिस्थिति को लेकर घबराया नहीं.

Advertisement

अक्षर पटेल ने जिस गेंद से लिया 5 विकेट, उस गेंद पर SKY ने कर दी 'छेड़खानी', गलती पकड़कर वसीम जाफर ने दी सजा

Advertisement

बता दें कि न्यूजीलैंड की टीम पहली पारी में 296 रन पर आउट हो गई. भारत की ओर से अक्षर पटेल ने 5 और अश्विन ने 3 विकेट लिए. बता दें कि साहा के चोटिल होने के कारण भरत को तीसरे दिन विकेटकीपिंग करने का मौका मिला था. खुद के विकेटकीपिंग करने को लेकर भरत ने कहा कि मैच शुरू होने से केवल 12 मिनट पहले मालूम हुआ कि विकेटकीपिंग मुझे करनी है. मैंने मैच के लिए खुद को बहुत तेजी से तैयार किया. 

Advertisement

सचिन तेंदुलकर ने एमपी के गांवों का किया दौरा.

Featured Video Of The Day
PM Modi Brazil Visit: G20 Summit के लिए ब्राजील पहुंचे PM मोदी Jinping - Biden भी होंगे शामिल