Ponting revelation on Priyansh Aarya: ज्यादा दिन पहले की बात नहीं जब एक मीडिया हाउस के कार्यक्रम में पंजाब किंग्स (Punjab Kings) के हेड कोच रिकी पोंटिंग ने नीलामी को लेकर किए सवाल में बताया था कि क्यों प्रबंधन ने प्रियांश आर्य (Priyansh Aarya) के लिए लंबी बोली लगाई. मंगलवार को पंजाब की चेन्नई (PBKS vs CSK) के खिलाफ जड़े गए तूफानी शतक के बाद प्रियांश आर्य का नाम देश के बच्चे-बच्चे की जुबां पर है. वह आईपीएल में सबसे तेज शतक जड़ने वाले अनकैप्ड खिलाड़ी बन गए हैं. प्रियांश ने सिर्फ 39 गेंदों पर शतक जड़कर बड़े-बड़े पंडितों को दांत तले उंगली दबाने पर मजबूर कर दिया. पंजाब किंग्स ने प्रशांत को 3.8 करोड़ रुपये में खरीदा था.
पिछले दिनों रिकी पोंटिंग ने उनके बारे में कहा था, 'मैंने उनका बॉल-स्ट्राइक टैलेंट देखा. वह बहुत ही क्लीन स्ट्राइकर है. तकनीकी रूप से वह थोड़ा गैरपारंपरिक दिखाई पड़ता है, लेकिन गारंटी देता हूं कि वह आईपीएल में गंभीर छाप छोड़ने जा रहा है', पोंटिंग को यह बात कहे हुए लगभग पखवाड़ा भी नहीं बीता था कि प्रियांश आर्या ने उनकी बात को एकदम सही साबित कर दिया. प्रशांत ने शुरुआती मैचों में नाकाम रहने के बाद ऐसी तूफानी बल्लेबाजी की कि पूरा क्रिकेट जगत अवाक रह गया. और अब तमाम पंडित उन्हें आने वाले समय का बड़ा बल्लेबाज बता रहे हैं.
पहले ऐसे अनकैप्ड बल्लेबाज बने हैं प्रियांश
प्रियांश ने 43 गेंदों पर 7 चौकों और 9 छक्कों से स्वप्नसरीखी 103 रन की पारी खेली. वह नूर अहमद की गेंद पर विजय शंकर के हाथों लपके गए, लेकिन जब उन्होंने 39 गेंदों पर शतक पूरा किया, तो इसके साथ ही प्रियांश ने वह कर दिखाया, जो आईपीएल इतिहास में पहले कोई अनकैप्ड बल्लेबाज नहीं ही कर सका था. इसके अलावा उनका 39 गेंदों में शतक, कैप्ड और अनकैप्ड बल्लेबाजों में संयुक्त रूप से चौथा सबसे तेज शतक है. बता दें, आईपीएल में सबसे तेज शतक लगाने का रिकॉर्ड क्रिस गेल के नाम है, जिन्होंने पुणे के खिलाफ 30 गेंदों में शतक जड़ा था. इसके बाद लिस्ट में युसुफ पठान है. युसुफ पठान ने 37 गेंदों में शतक जड़ा था.
आईपीएल में सबसे तेज़ शतक (गेंदों के लिहाज से)
- 30 - क्रिस गेल (आरसीबी) बनाम पीडब्ल्यूआई, बेंगलुरु, 2013
- 37 - यूसुफ पठान (आरआर) बनाम एमआई, मुंबई बीएस, 2010
- 38 - डेविड मिलर (KXIP) बनाम आरसीबी, मोहाली, 2013
- 39 - ट्रैविस हेड (SRH) बनाम आरसीबी, बेंगलुरु, 2024
- 39 - प्रियांश आर्य (पीबीकेएस) बनाम सीएसके, मुल्लापुर, 2025*