"मुझे वास्तव में बैजबॉल क्रिकेट दिखाई नहीं पड़ी", कुछ ऐसे नॉथन लॉयन ने कसा इंग्लैंड पर तंज

ऑफ स्पिनर ने यही भी कहा कि इस बात की संभावना है कि वह साल 2027 में एशेज खेलने इंग्लैंड आएं. चोट के कारण कुछ समय क्रिकेट से दूर रहने ने उनकी खेल के प्रति भूख को अगले स्तर पर पहुंचा दिया है

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
नई दिल्ली:

हालिया समय में इंग्लिश टीम ने बैजबॉल शैली को लेकर दुनिया में खूब ढोल पीटा है. इसमें दो राय भी नहीं कि उसके बल्लेबाजों ने इस शैली से एक अलग ही स्तर के खेल का प्रदर्शन किया है, लेकिन अब कंगारू ऑफ स्पिनर नॉथन लियॉन ने तंज कसते हुए कहा है कि उन्हें खत्म हुई Ashes 2023 वास्तव में बैजबॉल क्रिकेट देखने को नहीं मिली. ऑफ स्पिनर ने यह भी कहा कि उनके लगी चोट ने खेल के प्रति उनकी भूख को एक अलग ही स्तर पर पहुंचा दिया है. नॉथन शुरुआती दो टेस्ट मैचों में खेले थे, लेकिन बाद में पिंडली चोट ने उन्हें बाकी मैचों से बाहर कर दिया था. 

"इसमें भारतीय क्रिकेट का भविष्य छिपा हुआ है", पूर्व पेसर ने इस युवा भारतीय कों बड़ी प्रतिभा करार दिया

नॉथन ने बैजबॉल को लेकर चल रही हाइप को लेकर कहा कि मैं जानता हूं कि हर कोई बैजबॉल के बारे में बात कर रहा हूं. लेकिन अगर ईमानदारी से कहूं, तो मुझे वास्तव में बैजबॉल दिखाई नहीं पड़ी. मैंने खेले अपने दो टेस्ट के दौरान इसे बिल्कुल भी नहीं देखा. उन्होंने कहा कि जिन दो टेस्ट मैचों में वह खेले, उसमें ऑस्ट्रेलिया नहीं हारा. 

उन्होंने कहा कि मैं ऑस्ट्रेलिया टीम और अपने बल्लेबाजों की ओर देखता हूं. उदाहरण के तौर पर डेविड वॉर्नर.मैंने उन्हें एक ही सीजन में कई शतक लगाते हुए देखा है और वह एक आक्रामक शैली है. नॉथन ने कहा कि मैं सोचता हूं कि बैजबॉल को लेकर ऐसा बताया जा रहा है कि यह सच है, जबकि वास्तव में ऐसा नहीं है. ऑफ स्पिनर ने कहा कि अगर ईमानदारी से कहूं तो मेरा मानना है कि अगर आप किसी भी तरीके से आक्रामक क्रिकेट खेलने जा रहे हैं, तो यह कुल मिलाकर हालात या जरुरत के हिसाब से गीयर बदलने में सक्षम होना है. और खेल के पलों को समझना है.  

ऑफ स्पिनर ने यही भी कहा कि इस बात की संभावना है कि वह साल 2027 में एशेज खेलने इंग्लैंड आएं. चोट के कारण कुछ समय क्रिकेट से दूर रहने ने उनकी खेल के प्रति भूख को अगले स्तर पर पहुंचा दिया है. उन्होंने कहा कि मैं आपसे एक बात कहूंगा. और वह यह है कि मैं साल 2027 में एशेज फिर से इंग्लैंड में खेलने को लेकर मजाक नहीं कर रहा हूं.

--- ये भी पढ़ें ---

* हेटमायर के इस कैच ने बदल दी भारत की तकदीर, पहले टी-20 में वेस्टइडंडीज ने ऐसे पलटी बाजी, Video
* VIDEO: यह तो सुपर से ऊपर डेब्यू है, तिलक वर्मा ने फील्डिंग, बैटिंग से जीत लिए करोड़ों दिल

Featured Video Of The Day
Delhi Air Pollution: Delhi की हवा पर परदा! रियलिटी चेक, ऐप एक, डेटा दो-कौन सच? | Delhi AQI | delhi
Topics mentioned in this article