"बाद में महसूस हुआ कि मुझे यह नहीं करना चाहिए था", LSG vs RCB मैच में युवा स्टार ने मानी गलती

अब इस घटना पर दुख प्रकट करते हुए आवेश ने एक अखबार से बातचीत में कहा कि मुझे लेकर सोशल मीडिया पर माहौल बना रहता है. और हेलमेट की घटना थोड़ा ज्यादा हो गयी.

विज्ञापन
Read Time: 21 mins
खत्म हुए आईपीएल में LSG और RCB के खिलाड़ियों के बीच खेले गए दोनों ही मैचों में तनातनी देखने को मिली
नई दिल्ली:

पखवाड़े भर पहले खत्म हुयी इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2023) में कई मैच बहुत ही रोमांचक हुए, लेकिन लखनऊ सुपर जॉयंट्स (LSG) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर (RCB) के बीच खेला गया मुकाबला सबसे ज्यादा चर्चा में रहा.  जहां इस मुकाबले में सुर्खियों की वजह विराट कोहली (Virat Kohli) की नवीन-उल-हक (Naveen-Ul-Haq) और गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) के बीच बीच छिड़ी "वर्ड वॉर" ने मुकाबले की चर्चा अपने इर्द-गिर्द समेट ली, तो इन्ही दोनों टीमों के बीच खेले गए पहले मैच में कुछ और खिलाड़ियों के बीच भी टकराव देखने को मिला था. लखनऊ के पेसर आवेश खान एक और ऐसे ही खिलाड़ी हैं. 

विराट और अनुष्का ने लंदन में लिया कृष्णा दास कीर्तन में हिस्सा, Video और तस्वीर हुयीं वायरल

आरसीबी के खिलाफ जीत का रन लेने के बाद जोश और खुशी में आवेश खान ने हेलमेट जमीन पर पटक दिया था. आवेश ने इस मैच में केवल एक ही गेंद का सामना किया था. और मैच के बाद उनका बर्ताव पंडितों और फैंस को पसंद नहीं  आया था. दरअसल इस गेंद से पहले हर्षल पटेल ने गेंद डिलीवर करने से पहले नॉन-स्ट्राइकर को रन आउट करने का प्रयास किया था. इसके बाद जब उन्होंने गेंद फेंकी, तो यह आवेश खान  के बल्ले का किनारा छू गयी, लेकिन इस गेंद पर दोनों ही बल्लेबाजों ने रन पूरा करते हुए लखनऊ को जीत दिला दी. इस मैच में लखनऊ की टीम जीत के लिए 213 रन का पीछा कर रही थी.

बहरहाल, अब इस घटना पर दुख प्रकट करते हुए आवेश ने एक अखबार से बातचीत में कहा कि मुझे लेकर सोशल मीडिया पर माहौल बना रहता है. और हेलमेट की घटना थोड़ा ज्यादा हो गयी. उन्होंने कहा कि बाद में मुझे महसूस हुआ कि मुझे ऐसा नहीं करना चाहिए था. पलों के आवेग में ऐसा हो गया. अब मुझे दुख महसूस होता है कि यार यह सब नहीं करना चाहिए था. 

Advertisement

आवेश ने कहा कि यह सही है कि गुजरा आईपीएल मेरे लिए अच्छा नहीं रहा, लेकिन मुझे उम्मीद है कि विंडीज दौरे के लिए सेलेक्टर्स मेरे नाम पर विचार करेंगे. इस पेसर ने कहा कि अगर आप मेरे पिछले दो आईपीएल इस साल के संस्करण के तुलना करते हो, तो यह सही है कि मेरे  स्तर के हिसाब से यह अच्छा नहीं गुजरा. मेरा इकॉनमी रेट दस ओवर रन की दर से थोड़ा कम रहा. मैंने महत्वपूर्ण चौथा, पांचवां और फिर आखिरी में डेथ ओवरों में बॉलिंग की. लेकिन इस सीजन में दो सौ से ऊपर हाई स्कोरिंग मैच हुए हैं. और इसमें बॉलर खासे महंगे रहे हैं. 

Advertisement

--- ये भी पढ़ें ---

* एशिया कप के शेड्यूल का हुआ ऐलान, जानिए कब और कहां होंगे मैच, किस फॉर्मेट में खेला जाएगा पूरा टूर्नामेंट
* Virat Kohli ने अपने नए पोस्ट में 'बदलाव' की बात करके फैन्स के बीच मचाई हलचल

Advertisement
Featured Video Of The Day
Mustafabad Building Collapse: संकरी गलियों की वजह से मुश्किल हुआ Rescue Operation | Ground Report