"मुझे यह बिल्कुल भी पसंद नहीं", रोहित ने खारिज किया इंपैक्ट प्लेयर रूल, वजह भी साफ-साफ बता दी

Rohit Sharma: रोहित ने उन खबरों को भी निराधार बताया कि हाल ही में उनकी राहुल द्रविड़ या अजित अगरकर के साथ कोई मीटिंग नहीं हुई

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Rohit Sharma: सूत्रों के अनुसार हाल ही में रोहित ने अजित अगरकर और हेड कोच द्रविड़ के साथ मीटिंग की थी
नई दिल्ली:

Rohit Sharma: भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) आईपीएल के ‘इंपैक्ट खिलाड़ी' नियम के बिल्कुल भी प्रशंसक नहीं हैं. और इसे लेकर उन्होंने खुलकर अपने मन की बात कही है. रोहित ने कहा कि इस नियम के कारण वॉशिंगटन सुंदर और शिवम दुबे जैसे क्रिकेटर गेंदबाजी में अपना कौशल नहीं दिखा पा रहे और देश में हरफनमौलाओं का विकास बाधित हो गया है. इंपैक्ट खिलाड़ी का नियम 2023 सत्र से लागू किया गया, जिसमें सभी टीमें एक खिलाड़ी (बल्लेबाज या गेंदबाज) की जगह स्थानापन्न खिलाड़ी को उतार सकते हैं.

यह भी पढ़ें:

टी20 स्क्वाड में ये 20 खिलाड़ी पक्के!, बल्लेबाज से लेकर आलराउंडर तक, स्पिनर से लेकर विकेटकीपर तक और तेज गेंदबाजों के लिस्ट में

रोहित ने माइकल वॉन और एडम गिलक्रिस्ट के यूट्यूब शो ‘ क्लब प्रेयरी फायर' पर कहा,‘मेरा मानना है कि इससे भारतीय हरफनमौलाओं का विकास बाधित होगा.' उन्होंने कहा,‘क्रिकेट 11 खिलाड़ियों के साथ खेला जाता है , 12 के साथ नहीं. मैं इंपैक्ट खिलाड़ी के नियम का मुरीद नहीं है. थोड़े से मनोरंजन के लिए क्रिकेट से बहुत कुछ छीना जा रहा है.'

उन्होंने कहा, ‘मैं कई उदाहरण दे सकता हूं. वॉशिंगटन सुंदर, शिवम दुबे जैसे खिलाड़ी गेंदबाजी नहीं कर पा रहे. भारतीय टीम के लिये यह अच्छा नहीं है. पता नहीं इसके बारे में क्या कर सकते हैं लेकिन मैं इसका प्रशंसक नहीं हूं.' रोहित ने कहा, ‘यह मनोरंजक है क्योंकि 12 खिलाड़ी मैदान पर उतर सकते हैं. आप अतिरिक्त बल्लेबाज या गेंदबाज को उतार सकते हैं.' जून में होने वाले टी20 विश्व कप के लिये भारतीय टीम को लेकर लग रही अटकलों के बीच रोहित ने कहा कि उन्होंने कोच राहुल द्रविड़ और मुख्य चयनकर्ता अजित अगरकर से मुलाकात नहीं की है.

उन्होंने इन खबरों को ‘फेक न्यूज' बताते हुए कहा, ‘मैं किसी से नहीं मिला हूं. अजित दुबई में गोल्फ खेल रहा है. राहुल भाई मुंबई में अपने बच्चे को खेलते देख रहे हैं. वह (हार्दिक) ब्रेबोर्न स्टेडियम पर खेल रहा है. अगर कैमरे पर आपने मुझे, राहुल, अजित या बीसीसीआई में किसी को बात करते नहीं देखा तो यह सब ‘फेक' है.'


 

Featured Video Of The Day
Bihar Elections 2025: क्‍या वादा, क्‍या साधा? बिहार में महागठबंधन के घोषणापत्र का code word समझिए