"मुझे भरोसा है कि हार्दिक...." लगातार हो रही हूटिंग पर पांड्या को बोल्ट ने दी यह अहम सलाह

Hardik Pandya: हार्दिक पांड्या इन दिनों बहुत ही ज्यादा पीड़ा से गुजर रहे है. टीम को जीत की तलाश तो है ही, तो उन्हें फैंस की तीखी आलोचना के साथ ही दिग्गजों की आलोचना भी झेलनी पड़ रही है

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Hardik Pandya: हार्दिक पांड्या इन दिनों फैंस के गुस्से के साथ ही दिग्गजों की आलोचना भी झेल रहे हैं
मुंबई:

Hardik Pandya: यह तो सभी के सामने ही है कि मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) इन दिनों कैसे हालात से गुजर रहे हैं. उनकी टीम हार रही है, तो स्टेडियम में उन्हें फैंस से बहुत ही तीखी आलोचना का सामना करना पड़ा रहा है. वास्तव में यह एक ऐसी स्थिति है, जो पहले कभी नहीं देखी गई. इसी पर राजस्थान रॉयल्स के तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट ने पूर्व साथी हार्दिक पंड्या को अहम सलाह दी है. बोल्ट ने पांड्या का समर्थन करते हुए कहा कि उन्हें अपने काम पर ध्यान लगाये रखना होगा. कीवी पेसर ने कहा, ‘आप इसे नियंत्रित नहीं कर सकते हैं. पेशेवर खिलाड़ी के तौर पर आपको इसका सामना करना होता है. आपको इस पर ध्यान नहीं देकर अपने काम पर ध्यान लगाये रखना होगा. लेकिन यह कहने जितना आसान नहीं है.'

यह भी पढ़ें:

SRH vs MI: 'चाहे कुछ हो जाए', MI की हार के बाद सचिन और हार्दिक ने ड्रेसिंग रूम में टीम को दिया ये बड़ा संदेश

उन्होंने यहां वानखेड़े स्टेडियम में मीडिया से कहा, ‘इस देश में बहुत सारे उत्साही प्रशंसक हैं और विशेष रूप से हार्दिक के बारे में बात करूं तो वह मेरे पसंदीदा भारतीय क्रिकेटरों में से एक हैं. मुझे नहीं लगता कि हूटिंग बहुत लंबे समय तक रहेगी. मुझे भरोसा है कि वह उन लोगों में से एक है जो अपने काम पर ध्यान केंद्रित कर सकते हैं.'

वहीं, मुंबई इंडियंस के अनुभवी स्पिनर पीयूष चावला ने कहा कि टीम के एक बार जीतने के बाद हालात सुधर जायेंगे. उन्होंने कहा, ‘आप इसमें कुछ नहीं कर सकते क्योंकि वे दर्शक हैं और वे जो करते हैं, वे हमारे नियंत्रण में नहीं होता इसलिये हम कुछ नहीं कह सकते कि वे क्या कर रहे हैं.' चावला ने कहा, ‘हार्दिक सिर्फ अपने खेल पर ध्यान लगा रहा है, वह दर्शकों के बर्ताव से चिंतित नहीं है और एक बार हम जीतने लगेंगे तो चीजें पूरी तरह अलग हो जाएंगी.'

Featured Video Of The Day
Sushant Singh Rajput की बहन Divya Gautam Digha से लड़ेंगी चुनाव | NDTV Exclusive