संजू सैमसन घुटने की चोट के चलते श्रीलंका के खिलाफ टी20I श्रृंखला के बाकी बचे हुए मैचों से बाहर हो गए हैं. उनकी जगह टीम में विकेटकीपर के तौर पर जितेश शर्मा (Jitesh Sharma) को शामिल किया गया है. अब देखना काफी दिलचस्प होगा कि संजू सैमसन (Who will replace Sanju Samson in 2nd T20I) की जगह प्लेइंग इलेवन में किस खिलाड़ी को शामिल किया जाएगा.
इससे पहले भारत ने मंगलवार को मुंबई में खेले गए पहले रोमांचक टी20 मुकाबले में श्रीलंका को दो रनों से हरा दिया था. जहां भारत की ओर से दीपक हुड्डा ने (41 *) रन की शानदार पारी खेली थी और शिवम मावी ने सभी को प्रभावित करते हुए 22 रन देकर चार विकेट चटकाए थे. बता दें कि हार्दिक पांड्या की अगुआई वाली टीम एक नए रूप में नज़र आ रही है और पहले टी20 में करीबी जीत से टीम ने सीरीज़ में 1-0 की बढ़त बना ली है.
दूसरे टी20 के लिए भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन इस प्रकार हो सकती है -
1.शुभमन गिल
2.इशान किशन (विकेटकीपर)
3.सूर्यकुमार यादव (उपकप्तान)
4.राहुल त्रिपाठी
5.हार्दिक पांड्या (कप्तान)
6.दीपक हुड्डा
7.अक्षर पटेल
8.शिवम मावी
9.उमरान मलिक
10.अर्शदीप सिंह
11.युजवेंद्र चहल
भारत बनाम श्रीलंका टी20 सीरीज़ के मैचों का कार्यक्रम
1. भारत बनाम श्रीलंका, पहला टी20, मुंबई, 3 जनवरी, 7:00 PM
2. भारत बनाम श्रीलंका, दूसरा टी20, पुणे, 5 जनवरी, 7:00 PM
3. भारत बनाम श्रीलंका, तीसरा टी20, राजकोट, 7 जनवरी, 7:00 PM
SPECIAL STORIES
के एल राहुल पर भारी पड़े इशान किशन, बांग्लादेश में हुई खराब फिल्डिंग को लेकर कह दी बड़ी बात