"यह अच्छी खबर कैसे है", केएल राहुल की कीपिंग प्रैक्टिस तस्वीर हुई वायरल, तो आए ऐसे कमेंट

अब जैसे प्रदर्शन World Cup 2023 के लिए विकेटकीपर के दावेदार प्रदर्शन कर रहे हैं, तो जाहिर है कि फैंस की राय बदलेगी ही बदलेगी..और बदलेंगे समीकरण भी

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
नई दिल्ली:

करीब दो महीने बाद ही भारत की धरती पर खेले जाने वाले World Cup 2023 कप के लिए एक तरफ टीम इंडिया विंडीज में प्रयोग कर रही है, तो दूसरी तरफ पिछले कई महीनों से चोट के कारण बाहर चले रहे केएल राहुल (KL Rahul) की ताजा वायरल हुई तस्वीर बहुत कुछ कहती है. विकेटकीपिंग के दस्तानों में केएल राहुल का अभ्यास विश्व कप से पहले Asia Cup 2023 की प्लानिंग से पर्दा जरूर हटाता दिखाई पड़ रहा है. आयरलैंड दौरे में भले ही केएल राहुल को न चुना गया हो.

VIDEO: "इसके लिए हमें अपने कम से कम 4 बल्लेबाजों को टीम से बाहर करना होगा", अश्विन ने फैंस से की अपील

Advertisement

लेकिन ऐसा लगता है कि विश्व कप के मद्देनजर प्रबंधन केएल राहुल को अपनी पहली विकेटकीपर की पसंद के रूप में मौका देना चाहता है. बहरहाल, केएल राहुल (KL Rahul) की तस्वीर आई, तो तेजी से वायरल भी हो गई. कमेंट अलग-अलग आ रहे हैं और इसकी एक बड़ी वजह हालिया समय में इशान किशन (Ishan Kishan) का प्रदर्शन है. आप कमेंट पढ़ेंगे, तो आसानी से सबकुछ समझ में आ जाएगा. तीसरे वनडे में पचासे के बाद सैमसन की टीआरपी भी बढ़ गई है

Advertisement
Advertisement

इसमें अच्छा क्या है? ट्वीटर हेंडल का नाम देखिए आप

यह भी एक नजर है

अब समझ में आ गया होगा आपको

Advertisement

ये भाई साहब मनोदशा को बता रहे हैं

>--- ये भी पढ़ें ---

* इशान ने लगातार 3 अर्द्धशतकों से मैनेजमेंट के सामने खड़े किए 3 बड़े सवाल, क्या फैसला लेगा प्रबंधन
* टीम इंडिया ने तीसरे वनडे में भी जारी रखा प्रयोग तो कोच राहुल पर बुरी तरह भड़के फैंस, विराट बने बड़ी वजह

Featured Video Of The Day
Jammu Kashmir BREAKING: नहीं बाज आया Pakistan, फिर आम नागरिकों को बनाया निशाना, सेना ने दिया भी जवाब