KKR vs SRH Qualifier 1: आज रात अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होने वाले क्वालीफ़ायर 1 में कोलकाता नाईट राइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद (KKR vs SRH) एक दूसरे से भिड़ेंगे. दोनों ही टीमों ने लगातार अच्छा प्रदर्शन कर के अपने आप को इस मुक़ाम तक पहुंचाया है. दोनों ही टीमें चाहेंगी कि वो आज का मैच जीत कर सीधे फाइनल खेलें. लेकिन ये काम इतना आसान नहीं होने वाला है. इसके लिए कोलकाता और हैदराबाद दोनों को ही कड़ी मेहनत करनी होगी. इस अहम मैच के लिए टीमें कुछ बदलाव करती नज़र आ सकती हैं. बात करें अगर कोलकाता नाईट राइडर्स की तो टीम की सलामी जोड़ी में बदलाव देखने को मिल सकता हैं. ऐसा इसलिए है क्योंकि फिल सॉल्ट उपलब्ध नहीं हैं. ऐसे में अनुमान लगाया जा रहा है कि सुनील नारायण के साथ रहमानुल्लाह गुरबाज़ ओपनिंग करते हुए नज़र आ सकते हैं. वहीं, हैदराबाद के लिए भुवनेश्वर कुमार का परफॉर्मेंस काफी अहम होगा. टीम इंडिया से बाहर चल रहे भुवी आईपीएल में अपनी गेंदबाजी से जलवा बिखेर रहे हैं. अब पहले क्वलीफायर में भुवी हैदराबाद के लिए एक्स फैक्टर साबित हो सकते हैं.
कैसा रहा है भुवनेश्वर कुमार का सनराइजर्स हैदराबाद के लिए प्रदर्शन? (Bhuvneshwar Kumar IPL)
दोनों ही टीमों में कुछ बड़े नाम शामिल हैं जिन्होंने साल दर साल अपनी टीम के लिए ज़रूरी मौकों पर उम्दा प्रदर्शन किया है. ऐसे ही सनराइजर्स हैदराबाद का नाम लेते ही काफ़ी लोगों के दिमाग में सबसे पहला नाम भुवनेश्वर कुमार का आता है. भुवनेश्वर हैदराबाद की टीम के लिए साल 2014 से खेल रहे हैं और ये उनका टीम के साथ 11वां सीजन है. उन्होंने इन दस सालों में हैदराबाद की टीम के लिए 130 से ज़्यादा विकेट चटकाए हैं. अगर बात करें आईपीएल 2024 की तो उन्होंने इस सीजन में 14 मैचों में 12 विकेट चटकाए हैं. इस में कोई दो राय नहीं है कि ये आंकड़े उनके पिछले सीजन के प्रदर्शन से कम हैं. हालांकि इस सीजन में भुवनेश्वर की विकेटों की संख्या कम है, लेकिन उन्होंने सनराइजर्स हैदराबाद के लिए नई गेंद से स्विंग गेंदबाजी कर अहम भूमिका निभाई है. उनकी अनुभवी गेंदबाजी ने कई मौकों पर टीम को शुरुआती सफलता भी दिलाई है.
ये भी पढ़े- विराट कोहली नहीं बल्कि IPL 2024 Playoffs में यह खिलाड़ी होगा आरसीबी के लिए गेम चेंजर, वसीम अकरम ने की भविष्यवाणी
ये भी पढ़े- पैट कमिंस- शाहीन अफरीदी नहीं, बल्कि इस गेंदबाज का सामना करना सबसे मुश्किल, रोहित शर्मा ने बताया
ये भी पढ़े- IPL की टॉप 2 टीमों में नहीं T२० वर्ल्ड कप खेलने जा रहा एक भी खिलाड़ी, क्या यह पड़ने वाला है भारी?
नरेंद्र मोदी स्टेडियम अहमदाबाद में भुवी का कैसा रहा है परफॉर्मेंस (Bhuvneshwar Kumar IPL Stats and Records at Narendra Modi Stadium)
अपने आईपीएल करियर में इस मैदान पर भुवी ने अबतक केवल 3 ही मैच खेले हैं और कुल 9 विकेट लेने में सफल रहे हैं. इस सीजन में गुजरात के खिलाफ भुवी विकेट लेने में असफल रहे थे लेकिन 2023 में इस मैदान पर खेले गए मैच में भुवनेश्वर कुमार ने गुजरात के खिलाफ मैच में 5 विकेट चटकाए थे. वहीं, 2014 में राजस्थान के खिलाफ भुवी ने 4 विकेट लेने में सफलता हासिल की थी. ऐसे में कुल मिलाकर केकेआर को भुवी के वार से भी बचना होगा.
कुल मिलाकर, इस सीजन में भुवनेश्वर कुमार का प्रदर्शन उतना उम्दा भले ही ना रहा हो, लेकिन उनकी सटीक गेंदबाजी और अनुभव सनराइजर्स हैदराबाद के लिए हमेशा महत्वपूर्ण साबित हुए हैं. आज के मैच में भी अपनी टीम के लिए एक अहम भूमिका निभानी होगी और हैदराबाद की टीम के जल्दी विकेट गिराने की कोशिश करनी होगी.