MS Dhoni viral video: सोशल मीडिया एक वीडियो खूब वायरल है जिसमें धोनी ने कुछ ऐसी बातें की है जिसने सुर्खियां बटोर रखी है. दरअसल, हाल ही में धोनी (MS Dhoni) एक कार्यक्रम में शामिल हुए जिसमें उनके साथ रचिन रवींद्र, जडेजा और ऋतुराज गायकवाड़ भी थे. वहीं, प्रोग्राम में रचिन रवींद्र से एंकर ने एक सवाल किया जिसका जवाब धोनी ने दिया. धोनी ने जिस अ्ंदाज में जवाब दिया है उसने महफिल लूट ली है. दरअसल एंकर ने रचिन से एंकर से सवाल किया और पूछा कि, "जब आपसे कैच छूट गया तो क्या आपने एमएस की तरफ देखते हैं? आप कैसे रिएक्ट करते हैं." इस सवाल पर धोनी रिएक्ट करते हैं और कहते हैं "अब एक नया कप्तान है." वहीं, धोनी अपनी बात आगे ले जाते हैं और कहते हैं. "मैं कैच छूटने पर ज्यादा रिएक्ट नहीं करता हूं, खासकर तब जब वह खिलाड़ी डेब्यू कर रहा हो और मुझे लगता है कि ऋतुराज भी बिल्कुल मेरी तरह ही हैं , लेकिन रचिन को मैदान के चारों ओर घूमते देखना मजेदार है." (IPL Most run)
इसी शो में जडेजा भी शिरकत कर रहे थे. वहीं, जडेजा ने भी धोनी को लेकर एक मजेदार बात की. जडेजा ने इवेंट में मजेदार अंदाज में कहा कि, "मुझे लगता है कि साक्षी भाभी के बाद शायद मैं ही हूं जिसे माही भाई ने उठाया है. " जडेजा के इसबात को सुनकर धोनी भी मुस्कुराने लग जाते हैं. सोशल मीडिया पर यह वीडियो खूब वायरल हो रहा है, बता दें कि 2023 आईपीएल फाइनल में जब जडेजा ने सीएसके को जीताया था तो जश्न मनाने के क्रम में धोनी ने जडेजा को अपने गोद में उठा लिया था. वह मोमेंट आजकर फैन्स नहीं भूले हैं और शायद जडेजा भी नहीं भूले हैं.
बता दें की सीएसके (CSK IPL) की टीम अबतक दो मैच में दो मैच जीत चुकी है. पहले मैच में सीएसके ने आरसीबी को हराया था तो वहीं दूसरे मैच में चेन्नई सुपरकिंग्स (Chennai Super Kings) ने कमाल का परफॉर्मेंस कर गुजरात टाइटंस को हराने में सफलता हासिल की थी. सीएसके की टीम ने जिस अंदाज में आईपीएल 2024 की शुरूआती की हैे उससे कहीं न कहीं यह लग रहा कि इस बार भी चेन्नई की टीम खिताब जीतने में सफल हो जाएगी.