'सूर्या के बाद एक और 'मिस्टर 360', हांगकांग के बल्लेबाज के करिश्माई शॉट को देखकर हिल गया क्रिकेट जगत- Video

Big Bash League 2022-23 के 51वें मैच ब्रिसबेन हिट (Brisbane Heat) ने मेलबर्न स्टार्स को 4 रन से हरा दिया. इस मैच में ब्रिसबेन हिट के बल्लेबाज सैम हैं  (Sam Hain) 41 गेंद पर 73 रन की धुआंधार पारी खेली, अपनी पारी में सैम ने 7 चौके और 4 छक्के उड़ाए

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
हांगकांग के बल्लेबाज के करिश्माई शॉट को देखकर हिल गया क्रिकेट जगत- Video

Big Bash League 2022-23 के 51वें मैच ब्रिसबेन हिट (Brisbane Heat) ने मेलबर्न स्टार्स को 4 रन से हरा दिया. इस मैच में ब्रिसबेन हिट के बल्लेबाज सैम हैं  (Sam Hain) 41 गेंद पर 73 रन की धुआंधार पारी खेली, अपनी पारी में सैम ने 7 चौके और 4 छक्के उड़ाए. हांगकांग से ताल्लुक रखने वाले इस बल्लेबाज ने अपनी बल्लेबाजी के दौरान कई ऐसे शॉट मारे जिसने फैन्स को हैरान कर दिया. 

दरअसल, हाल के समय में सूर्यकुमार यादव अपनी बल्लेबाजी के दौरान कई ऐसे ऑर्थोडॉक्स शॉट्स मारते हैं जिसे देखकर गेंदबाज ही नहीं बल्कि क्रिकेट पंडित भी चौंक जाते हैं. लेकिन हांगकांग के इस अनजान बैटर ने अपनी 73 रन की पारी के दौरान कई अनोखे शॉट मारे जिसे देखकर हर कोई अचंभित रह गय  खासकर सैम ने अपनी बल्लेबाजी के दौरान 'रिवर्स-रैंप' शॉट मारा, जिसे देखकर हर किसी के होश उड़ गए.

ये भी पढ़े- 

IND vs NZ: सुनील गावस्कर ने शुभमन गिल के लिए रखा नया नाम, सुनकर लाइव TV पर शर्मा गए युवा बल्लेबाज

"मैंने हमेशा ही अभ्यास की जगह इस तरीके को वरीयता दी", प्लेयर ऑफ द मैच शमी ने अपनी भूमिका पर बोले

स्पोर्ट्स से जुड़ी खबर के लिए सब्सक्राइब करें NDTV Sports HIndi

सैम द्वारा लगाए गए इस शॉट का वीडियो शेयर कर कैप्शन में लिखा हुआ है कि, टइस साल का आपने अबतक का सबसे बेहतरीन रिवर्स-रैंप' शॉट देखा है.' इस वीडियो पर फैन्स के खूब सारे कमेंट भी आ रहे हैं. 

Advertisement

दरअसल, गेंदबाज ने सैम को मिडिल स्टंप पर गेंद फेंकी, गेंद की लाइन को भांपकर बल्लेबाज ने दोनों पैर फैलाकर रिवर्स शॉट मारा, जो सीधे चौके के लिए चली गई. इस शॉट को देखकर एक बार फिर फैन्स को सूर्यकुमार यादव और एबी डिविलियर्स की याद आ गई. सोशल मीडिया पर फैन्स सैम हैं के इस शॉट को कमाल का बता रहे हैं.  

Advertisement
Featured Video Of The Day
Goa Nightclub Fire Accident: जहां महफिल थी वहां आज मातम... | Goa News | Syed Suhail | Goa Fire News
Topics mentioned in this article