IND vs ENG: आखिर विराट कोहली ने क्यों टीम इंडिया से नाम लिया वापस, एबी डिविलियर्स ने किया खुलासा, पढ़कर सुनाई चैट

AB de Villiers: रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के विराट कोहली के साथ एबी डिविलियर्स ने बताया है कि आखिर विराट कोहली सीरीज के शुरुआती मैचों से क्यों बाहर है.

विज्ञापन
Read Time: 25 mins
Virat Kohli: विराट कोहली और अनुष्का शर्मा दूसरी बार पेरेंट्स बनने वाले हैं

AB de Villiers on Virat Kohli: भारत और इंग्लैंड के बीच अभी पांच टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जा रही है. इस सीरीज के लिए जो भारतीय टीम चुनी गई थी उसमें विराट कोहली का नाम था. हालांकि, विराट कोहली ने निजी कारणों के चलते सीरीज से अपना नाम वापस ले लिया था. बीसीसीआई ने इस दौरान विराट कोहली के निजता का सम्मान करने के लिए कहा. विराट कोहली के नाम वापस लेने के बाद से ही पूर्व कप्तान और स्टार बल्लेबाज को लेकर तमाम तरह की अफवाहें चल रही हैं कि आखिर विराट कोहली ने सीरीज के शुरुआती मैचों से नाम क्यों वापस लिया. इसके अलावा इस बात को लेकर अभी कुछ स्पष्टता नहीं है कि विराट कोहली सीरीज के बाकी मैचों का हिस्सा होंगे या नहीं. वहीं अब रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के विराट कोहली के साथ एबी डिविलियर्स ने बताया है कि आखिर विराट कोहली सीरीज के शुरुआती मैचों से क्यों बाहर है.

बीसीसीआई ने एक प्रेस रिलीज में कहा,"विराट कोहली ने निजी कारणों का हवाला देते हुए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) से इंग्लैंड के खिलाफ आगामी आईडीएफसी फर्स्ट बैंक टेस्ट सीरीज के पहले दो टेस्ट से हटने का अनुरोध किया है." विराट कोहली ने अपने रिलीज में आगे कहा,"विराट ने कप्तान रोहित शर्मा, टीम प्रबंधन और चयनकर्ताओं से बात की है और इस बात पर जोर दिया है कि देश का प्रतिनिधित्व करना हमेशा उनकी सर्वोच्च प्राथमिकता रही है, लेकिन कुछ व्यक्तिगत स्थितियां उनकी उपस्थिति और पूरे ध्यान की मांग करती हैं."

Advertisement

बीसीसीआई ने आगे कहा,"बीसीसीआई उनके फैसले का सम्मान करता है और बोर्ड और टीम प्रबंधन ने स्टार बल्लेबाज को अपना समर्थन दिया है और टेस्ट सीरीज में सराहनीय प्रदर्शन करने के लिए टीम के बाकी सदस्यों की क्षमताओं पर भरोसा है. बीसीसीआई मीडिया और फैंस से अनुरोध करता है कि वे इस दौरान विराट कोहली की निजता का सम्मान करें और उनके व्यक्तिगत कारणों की प्रकृति पर अटकलें लगाने से बचें. ध्यान भारतीय क्रिकेट टीम के समर्थन पर रहना चाहिए क्योंकि वे टेस्ट सीरीज में आगामी चुनौतियों का सामना कर रहे हैं."

Advertisement

वहीं अब विराट कोहली के दोस्त और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के पूर्व साथी एबी डिविलियर्स ने विराट कोहली को लेकर खुलासा किया है कि पूर्व कप्तान दूसरी बार पिता बनने वाले हैं. एबी डिविलियर्स ने अपने यू-ट्यूब पर लाइव के दौरान कहा,"मुझे बस इतना पता है कि वह ठीक है. वह अपने परिवार के साथ कुछ समय बिता रहा है, यही कारण है कि वह पहले दो टेस्ट मैच नहीं खेल रहा है. मैं किसी और चीज की पुष्टि नहीं करने जा रहा हूं. मैं उसे वापस देखने के लिए इंतजार नहीं कर सकता. वह ठीक है, वह खुश है."

Advertisement

डिविलियर्स ने आगे कहा,"मुझे बस यह देखने दीजिए कि उन्होंने क्या कहा. मैं बस आपको कम से कम थोड़ा सा प्यार देना चाहता हूं. तो मैंने उसे लिखा 'कुछ समय से आपसे मिलना चाहता था बिस्कुट. आप कैसे हैं?  उसने कहा, 'अभी मुझे अपने परिवार के साथ रहने की जरूरत है. फिर मैंने कहा कि मैं अच्छा कर रहा हूं."

Advertisement

डिविलियर्स ने आगे बताया,"हां, उनका दूसरा बच्चा आने वाला है. हां, यह परिवार का समय है और चीजें उनके लिए महत्वपूर्ण हैं. यदि आप खुद के प्रति सच्चे और सच्चे नहीं हैं, तो आप इस बात का ध्यान नहीं रखते कि आप यहां किस लिए हैं. मुझे लगता है कि ज्यादातर लोगों की प्राथमिकता परिवार है आप इसके लिए विराट को जज नहीं कर सकते. हां, हम उन्हें मिस करते हैं, लेकिन उन्होंने सही फैसला लिया है."

यह भी पढ़ें: Video: 'कैसे खेलूं इसे' बुमराह की गेंद बेन स्टोक्स के लिए बनी अबूझ पहेली, आउट होते ही बल्ला छोड़ा, दिया ऐसा रिएक्शन

यह भी पढ़ें: IND vs ENG: "उनकी अगली पारी अच्छी नहीं होगी तो..." आकाश चोपड़ा ने शुभमन गिल और श्रेयस अय्यर को लेकर दी 'वार्निंग'

Featured Video Of The Day
Maha Kumbh 2025: महाकुंभ में तीन फुट के ऐसे बाबा जो 32 सालों से नहाए नहीं | Prayagraj | NDTV India
Topics mentioned in this article