'3-1 से अपने नाम...', भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका टी20 सीरीज को लेकर हर्शल गिब्स ने की भविष्यवाणी, बताया किसका होगा कब्जा

Herschelle Gibbs Predictions: भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच जारी चार मैचों की टी20 सीरीज को लेकर हर्शल गिब्स ने भविष्यवाणी की है. उन्होंने बताया है कि कौन सी टीम 3-1 से सीरीज अपने नाम करेगी.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
हर्शल गिब्स की भविष्यवाणी

Herschelle Gibbs Predictions India vs South Africa T20I Series: दक्षिण अफ्रीका दौरे पर पहुंची टीम इंडिया और मेजबान टीम के बीच चार मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज जारी है. सीरीज का पहला मुकाबला आठ नवंबर को किंग्समीड में खेला गया था. जहां टीम इंडिया ने 61 रनों के बड़े अंतर से जीत हासिल की. हालांकि, दूसरे मुकाबले में अफ्रीकी टीम वापसी करने में कामयाब रही और तीन विकेट से जीत हासिल करते हुए चार मैचों की सीरीज में 1-1 से बराबरी कर ली. जारी सीरीज का तीसरा मुकाबला बुधवार (13 नवंबर 2024) को सुपरस्पोर्ट पार्क क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा. उससे पहले प्रोटियाज टीम के पूर्व धुरंधर बल्लेबाज हर्शल गिब्स ने बड़ा बयान दिया है. 

तीसरे टी20 मैच से पहले हर्शल गिब्स ने भविष्यवाणी करते हुए जोर दिया कि दक्षिण अफ्रीका के पास पूरी ताकत वाली टीम है, जबकि टीम इंडिया अपने कुछ प्रमुख खिलाड़ियों के बिना शिरकत कर रही है. ऐसे में उनका मानना है कि प्रतिभान टीम होने के बावजूद प्रोटियाज टीम के लिए यह फायदेमंद है और उसे सीरीज में उसकी बढ़त दिखाती है. 

गिब्स ने स्पोर्ट्सबूम के साथ हुई बातचीत के दौरान कहा, ''कुछ भी हो सकता है. मेरे हिसाब से इस तरह के विकेट भारतीय खिलाड़ियों के लिए ज्यादा अनुकूल होंगे, लेकिन जोहान्सबर्ग और वांडरर्स के अपेक्षा सुपरस्पोर्ट पार्क में मुझे हाई स्कोरिंग मैच की उम्मीद है. यहां कुछ भी हो सकता है.''

सीरीज में दोनों टीमें फिलहाल 1-1 की बराबरी पर है. गिब्स को उम्मीद है कि उनकी टीम सीरीज को 3-1 से अपने नाम करेगी. गिब्स ने भविष्यवाणी करते हुए कहा, ''पहले दो मैचों के बाद प्रोटियाज अपनी पूरी ताकत के साथ खेल रही है. भारत के पास उतनी अनुभवी टीम नहीं है. मुझे उम्मीद है कि प्रोटियाज कम से कम 3-1 से सीरीज अपने नाम करेगी.''

यह भी पढ़ें- रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु से रिलीज क्या हुए, इन 3 खिलाड़ियों के लिए सभी टीमों में मच गई छीना झपटी

Featured Video Of The Day
India vs Pakistan: BrahMos है हमारे पास... Shehbaz Sharif की धमकी पर Asaduddin Owaisi का करारा जवाब
Topics mentioned in this article