IND vs AUS: विराट ने करवाया यशस्वी जायसवाल को रन आउट? इरफान पठान-संजय मांजरेकर के बीच हुई तीखी बहस

Ifran Pathan vs Sanjay Manjrekar on Yashasvi Jaiswal Run Out: यशस्वी जायसवाल और विराट कोहली ने तीसरे विकेट के लिए 102 रनों की शानदार साझेदारी की थी.

विज्ञापन
Read Time: 4 mins
Pathan vs Manjrekar Heated Argument on Yashasvi jaiswal Run Out

Ifran Pathan vs Manjrekar on Virat Kohli-Jaiswal Run Out Controversy: टीम इंडिया ने चौथे टेस्ट के दूसरे दिन ऑस्ट्रेलिया को 474 रनों पर समेटने के बाद बल्लेबाज़ी करने उतरी लेकिन भारत को 8 रन पर ही कप्तान रोहित शर्मा के रूप में पहला झटका लगा इसके बाद केएल राहुल ने यशस्वी जायसवाल के साथ पारी को आगे बढ़ाया. यशस्वी जायसवाल ने टीम इंडिया के लिए बतौर ओपनर एक छोड़ से संभाले रखा और दूसरी तरफ उन्हें मजबूत साथी के तौर पर राहुल दिखे लेकिन 24 रन के स्कोर पर वो पैट कमिंस का शिकार बने. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चौथे टेस्ट के चौथे दिन भारत ने वापसी की कोशिश की, क्योंकि यशस्वी जायसवाल और विराट कोहली ने तीसरे विकेट के लिए 102 रनों की शानदार साझेदारी की. हालांकि, जायसवाल और कोहली के बीच हुई एक भयानक गलतफहमी के कारण पूर्व खिलाड़ी को अपना विकेट गंवाना पड़ा.

Photo Credit: @ImTanujSingh

हालांकि, जायसवाल के आउट होने के लिए किसे दोषी ठहराया जाए. इस पर अलग-अलग राय सामने आने लगी, लेकिन ब्रॉडकास्टर स्टार स्पोर्ट्स के पोस्ट-डे शो में पूर्व भारतीय क्रिकेटर संजय मांजरेकर और इरफान पठान (Irfan Pathan vs Sanjay Manjrekar on Yashasvi Jaiswal Run Out) के बीच तीखी बहस हुई.

संजय मांजरेकर और इरफान पठान के बीच ऐसे हुई तीखी बहस 

मांजरेकर ने कहा- मांजरेकर (Sanjay Manjrekar on Virat Kohli) की मानें तो कोहली को जायसवाल के कॉल का जवाब देना चाहिए था और सिंगल लेना चाहिए था, क्योंकि वह खतरनाक छोर नॉन स्ट्राइक की ओर दौड़ रहे थे.

Advertisement

इरफान पठान ने जताई असहमति- इस बात पर इरफान पठान ने असहमति जताते हुए कहा कि कोहली भी स्ट्राइकर छोर पर रन आउट होने के जोखिम में थे, क्योंकि जायसवाल का शॉट काफी जोरदार था.

Advertisement

संजय मांजरेकर ने आगे कहा- "गेंद धीमी गति से जा रही थी, मुझे नहीं लगता कि कोहली रन आउट होते. यह जायसवाल का फैसला था. शायद जोखिम भरा रन लेकिन वह खतरे वाले छोर पर थे, कोहली नहीं. यह विराट की गलती थी कि उन्होंने पीछे देखा और फैसला किया कि यह रन नहीं था. अगर जायसवाल का फैसला गलत होता, तो वह नॉन-स्ट्राइकर छोर पर आउट हो जाते," मांजरेकर ने कहा.

Advertisement
Advertisement

इरफान पठान ने किया पलटवार- इरफान ने मांजरेकर के बयान का खंडन करते हुए कहा कि कोहली शायद रन लेने के लिए तैयार नहीं थे, क्योंकि उन्होंने देखा कि गेंद कितनी तेजी से फील्डर पैट कमिंस के पास गई. पूर्व भारतीय ऑलराउंडर ने यह भी कहा कि नॉन-स्ट्राइकर के तौर पर विराट को भी यह अधिकार है कि अगर उन्हें लगता है कि यह जोखिम भरा है, तो वह रन लेने से मना कर सकते हैं. कई बार दोनों पूर्व क्रिकेटर एक-दूसरे से टकराते भी थे.

मांजरेकर ने पठान पर किया पलटवार- "अगर आप मुझे बात नहीं करने देना चाहते, तो कोई बात नहीं". इरफान के लगातार अपनी राय पर जोर देने पर मांजरेकर भी अपना आपा खो बैठे. उन्होंने कहा: "रन है या नहीं, इस बारे में इरफान पठान की नई व्याख्या को कोचिंग मैनुअल में शामिल किया जाना चाहिए."

बाद में चर्चा के दौरान, मांजरेकर ने कोहली के आउट होने को 'उनके गलती' के रूप में भी बताया, जो उन्हें जायसवाल के आउट होने में भूमिका निभाने के बाद महसूस हुआ होगा. उन्होंने कहा, "कोहली का आउट होना शायद जायसवाल के रन आउट होने के बाद उनके दिल में मौजूद गलती के एहसास के कारण भी हुआ. वह तब तक आउटसाइड-ऑफ गेंदों को छोड़ रहे थे, लेकिन रन आउट की घटना के बाद उनका ध्यान भंग हो गया."

(PTI इनपुट के साथ)

Featured Video Of The Day
Jammu Airport Chaos: खराब मौसम के चलते श्रीनगर जा रही 5 फ्लाइट्स जम्मू डायवर्ट की गईं