"वह बहुत ही तोड़ू बल्लेबाज है, टीम इंडिया में कभी भी हो सकती है इंट्री", शास्त्री का बड़ा बयान

जब शास्त्री किसी खिलाड़ी के बारे में भविष्यवाणी करते हैं, तो उसके बहुत ही ज्यादा मायने हो जाते हैं

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
भारतीय पूर्व कप्तान रवि शास्त्री
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • शास्त्री की बड़ी भविष्यवाणी
  • युवा बल्लेबाज ने जीता शास्त्री का दिल
  • जुलाई में व्हाइट-बॉल फौरमेट खेलेगी टीम इंडिया
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही? हमें बताएं।
नई दिल्ली:

जारी इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2023) जैसे-जैसे आगे बढ़ रही है, वैसे-वैसे मुकाबले ही रोमांचक हो रहे हैं. और इसकी एक बड़ी वजह है कि हालिया मैचों में कुछ व्यक्तिगत प्रदर्शन सामने निकलकर आए हैं. जैसे राजस्थानी युवा यशस्वी जयसवाल का आतिशी शतक. बेहतर कर रहे युवाओं में जितेश शर्मा (jitesh Sharma) पंजाब किंग्स के एक और खिलाड़ी हैं, जिन्होंने एक अलग ही पहचान बनायी है. और वह है कम गेंदों पर ज्यादा रन बनाने की कला. यूं तो जितेश ने पिछले सीजन में ही अपनी प्रतिभा का परिचय दे दिया था, लेकिन इस सीजन में जितेश फिनिशर की भूमिका निभा रहे हैं. जितेश ने 9 मैचों में 161 के स्ट्रा. रेट से 190 रन बनाए हैं. और पूर्व कोच रवि शास्त्री का मानना है कि इस विकेटकीपर को कभी भी भारतीय टीम के लिए बुलाला आ सकता है. 

SEPCIAL STORIES:

VIDEO: नवीन-उल-हक ने कप्तान केएल राहुल की भी नहीं मानी, कोहली के साथ सुलह को नहीं हुए राजी

विराट-गंभीर "झगड़े" की तस्वीरों से पटा सोशल मीडिया, तो आयी फनी मीम्स की बाढ़

टीम इंडिया को आईपीएल के बाद पहला बड़ा मुकाबला WTC Final खेलना है. इसके लिए टीम का ऐलान पहले ही हो चुका है. और वनडे मुकाबले भारतीय टीम जुलाई में विंडीज के खिलाफ ही खेलेगी. शास्त्री ने एक वेबसाइट से बातचीत में कहा ि जितेश आईपीएल की उपलब्धि है. दुर्भाग्यवश ऋषभ चोटिल हैं, लेकिन इस विकेटकीपर की कभी भी भारतीय टीम में इंट्री हो सकती है. 

शास्त्री ने कहा कि निचले क्रम में वह बहुत ही तोड़ू बल्लेबाज है. उसकी विकेटकीपिंग अच्छी है और वह एक निर्भीक खिलाड़ है. शिखर चोट के कारण 2-3 मैच नहीं खेले, लेकिन जितेश का इरादा बहुत ही शानदार है. उन्होंने कहा कि जितेश ने 20-25 रन बनाए, लेकिन जिस इरादे के साथ उसने बल्लेबाजी की, वह बहुत ही शानदार है. और वास्तव में पंजाब के पास लिविंस्टन और सैम कुरैन जैसे खिलाड़ी ही हैं. 

Advertisement

--- ये भी पढ़ें ---

Video: विराट कोहली और गौतम गंभीर के बीच हुई ज़ोरदार झड़प, आईपीएल में मचा बवाल
* कोहली-गंभीर' के बीच हुई जोरदार झड़प के बाद BCCI एक्शन में, सुनाई ये सजा

Featured Video Of The Day
Bihar Crime News: बिहार के सीतामढ़ी में व्यापारी की हत्या, वीडियो आया सामने