Shaun Marsh is dropped: ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर शॉन मार्श के बारे में कंगारू पूर्व कप्तान एरॉन फिंच ने बड़ी बात कह दी है. दरअसल क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने श्रीलंका के लिए वीरवार को घोषित ऑस्ट्रेलिया टीम से शॉन मार्श और ग्लेन मैक्सेवल दोनों की ही अनदेखी की है. मैक्सवेल तो पहले से ही टीम से बाहर चल रहे थे, लेकिन अब भारत दौरे के बाद क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (CA) ने मार्श की टीम से छुट्टी कर दी है. इसी के बाद एरॉन फिंच ने मार्श के टेस्ट करियर के खत्म होने की भविष्यवाणी कर दी है. फिंच ने एक चैनल से बातचीत में कहा, "मैं सोचता हूं कि अब यहां से मार्श के लिए टेस्ट टीम में जगह बनाना बहुत ही मुश्किल होगा. इन गर्मियों में ज्यादा टेस्ट क्रिकेट नहीं नहीं बची है, तो कैमरून ग्रीन भी मार्च के शुरुआत में टीम में वापसी करने जा रहे हैं. मेरे हिसाब से मार्श का फिर से टेस्ट टीम में खेलना अब यहां से संभव नहीं है."
स्मिथ संभालेंगे टीम की कमान
अब जबकि नियमित कप्तान पैट कमिंस टखने की चोट से उबर रहे हैं. और वह पिता बनने वाले हैं, तो क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने टीम की कप्तान पूर्व कप्तान स्टीव स्मिथ को सौंप दी है. टीम में स्टार पेसर हेजलवुड भी नहीं हैं जो टखने की चोट से उबर रहे हैं. हालांकि, पूरी उम्मीद है कि दोनों ही खिलाड़ी चैंपियंस ट्रॉफी के लिए टीम में वापसी करेंगे. श्रीलंका दौरे के लिए ऑस्ट्रेलिया टीम इस प्रकार है:
स्टीव स्मिथ (कप्तान), सेन एबॉट, स्कॉट बोलैंड, एलेक्स कैरी, कूपर कोनोली, ट्रेविस हेड (उप-कप्तान), जोश इंगलिस, उस्मान ख्वाजा, सैम कोन्स्टॉस, मैट कुहनेमन, मारनस लबुशेन, नॉथन ल्यॉन, नॉथन मैक्सवीने, टॉप मर्फी, मिचेल स्टॉर्क, बीयू वेबस्टर