"वह अपनी उम्र को ...", कैफ सहित दिग्गजों ने दी विराट को 36वें जन्मदिन पर बधाई

Virat Kohli: कोहली मंगलवार को 36 साल के हो गए. और यहां से उनका क्रिकेट करियर एक अलग चैलेंज लेकर आया है

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Virat Kohli's birth Day: विराट के 36वें जन्मदिन के साथ ही अलग चैलेंज भी शुरू हो गया है
नई दिल्ली:

Virat Kohli's happy birthday:  न्यूजीलैंड के हाथों 0-3 से सफाए के बाद आलोचक पूर्व कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) के सिर पर सवार हैं. बहरहाल, हो रही चौतरफा आलोचना के बीच मंगलवार का दिन उनके लिए खुशियां लेकरआया. कोहली मंगलवार को 36 साल के हो गए हैं, तो तमाम फैंस सहित उनके वर्तमान और पूर्व साथियों ने अपने-अपने अंदाज में कोहली को 36वें जन्मदिन (Happy birthday Virat) पर उन्हें बधाई दी. किसी ने उन्हें किसी बात के लिए याद किया, तो किसी ने कोहली के किसी और खास गुण के लिए. चलिए आप देखिए कि उनके साथियों ने विराट के किन-किन गुणों पर रोशनी डाली है.

कैफ ने बधाई देते हुए कहा कि विराट ने अपनी फिटनेस से उम्र को धता बता दी है. वैसे यह बात अभी तक लागू नहीं होती, लेकिन फिटनेस की तारीफ तो बनती ही है

दिग्गज पेसर मोहम्मद शमी बिल्कुल सही कह रहे हैं. कोहली रन मशीन भी हैं और करोड़ों लोगों के लिए एक प्रेरणा भी 

आप देखें कि 36वें जन्मदिन पर कोहली की की यह तस्वीर..बेटी और बेटे के साथ..जमकर वायरल हो रही है

Advertisement

पूर्व ओलंपियन और केंद्रीय मंत्री रह चुके राज्यवर्द्धन राठौर ने भी कोहली को शुभकामनाएं दी हैं

आकाश चोपड़ा ने बहुत ही खास अंदाज में कोहली को विश किया है

Advertisement

देखिए पूर्व पेसर मुनाफ पटेल न जाने कब की फोटो निकाल कर लाए हैं

स्टार-स्पोर्ट्स चैनल कोहली का हमेशा ही पूरा-पूरा ध्यान रखता है

Advertisement
Featured Video Of The Day
Bihar Elections 2025: बिहार में जोड़ी नंबर-1 कौन है? | Bihar Politics | Bihar News
Topics mentioned in this article