Hasan Ali: PSL के इतिहास में अमर हो गए हसन अली, यह कारनामा करने वाले बने दुनिया के पहले गेंदबाज

Hasan Ali, Karachi Kings vs Quetta Gladiators, 8th Match: हसन अली पाकिस्तान सुपर लीग में इतिहास रच दिया है. वहां यहां सर्वाधिक विकेट चटकाने वाले दुनिया के पहले गेंदबाज बन गए हैं.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Hasan Ali

Hasan Ali, Karachi Kings vs Quetta Gladiators, 8th Match: पाकिस्तान क्रिकेट टीम से बाहर चल रहे अनुभवी तेज गेंदबाज हसन अली ने पाकिस्तान सुपर लीग में इतिहास रच दिया है. पीएसएल 2025 का आठवां मुकाबला बीते कल (18 अप्रैल) कराची किंग्स और क्वेटा ग्लैडिएटर्स के बीच कराची स्थित नेशनल स्टेडियम में खेला गया. जहां डेविड वॉर्नर की अगुवाई वाली कराची की टीम 56 रनों से बाजी मारने में कामयाब रही. मैच के दौरान कराची की तरफ से शिरकत करते हुए गेंदबाजी में हसन अली का जलवा रहा. उन्होंने अपनी टीम के लिए चार ओवरों में 27 रन खर्च करते हुए तीन विकेट चटकाए. जिसके साथ ही वह पीएसएल के इतिहस में सर्वाधिक विकेट चटकाने वाले पहले गेंदबाज बन गए हैं. 

हसन अली से पहले यह करिश्माई रिकॉर्ड पूर्व पाकिस्तानी तेज गेंदबाज वहाब रियाज के नाम दर्ज था. जिन्होंने 2016 से 2023 के बीच 88 मैचों में शिरकत करते हुए 87 पारियों में 22.68 की औसत से 113 विकेट चटकाए थे. वहीं बीते कल तीन सफलता प्राप्त करते हुए पीसएल में हसन अली के विकेटों की संख्या 116 हो गई है. 

Advertisement

हसन अली का पीएसएल करियर 

खबर लिखे जाने तक 30 वर्षीय हसन अली ने 2016 से अबतक पीएसएल में 85 मैच खेले हैं. इस बीच उन्हें 84 पारियों में 22.23 की औसत से 116 सफलता प्राप्त हुई है. अली के नाम यहां चार बार पांच विकेट चटकाने का कारनामा है. पीएसएल में अली का सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन 15 रन खर्च कर चार विकेट है. 

Advertisement

कराची को को मिली 56 रनों से जीत 

बात करें मैच के परिणाम के बारे में तो नेशनल स्टेडियम में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए कराची किंग्स की टीम 20 ओवरों में सात विकेट के नुकसान पर 175 रन बनाने में कामयाब हुई थी. 

Advertisement

वहीं 176 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए क्वेटा ग्लैडिएटर्स की पूरी टीम 20 ओवरों में नौ विकेट के नुकसान पर 119 रन तक ही पहुंच पाई. ग्लैडिएटर्स के बलेल्बाजों के खस्ता हालात का अंदाजा आप इसी बात से लगा सकते हैं कि मैच के दौरान केवल तीन बल्लेबाज ही दहाई के आंकड़े को छू पाए. जिसमें कैप्टन सऊद शकील (नाबाद 33), कुसल मेंडिस (12) और मोहम्मद आमिर (30) का नाम शामिल है. 

Advertisement

यह भी पढ़ें- Jason Gillespie: मौजूदा समय में कौन है पाकिस्तानी टीम का दूसरा सईद अनवर? जेसन गिलेस्पी ने बताया

Featured Video Of The Day
National Herald Case: 25 से 30 April के बीच संविधान बचाओ रैलियां आयोजित की जाएंगी - Congress
Topics mentioned in this article