क्या कभी अर्जुन तेंदुलकर ने किया है आपको आउट? सचिन ने दिया ऐसा मजेदार जवाब

Sachin Tendulkar Arjun Tendulkar: आईपीएल 2023 (IPL KKR) में केकेआर के खिलाफ मैच में सचिन तेंदुलकर के बेट अर्जुन तेंदुलकर ने अपना IPL डेब्यू किया. अर्जुन ने (Arjun Tendulkar IPL Debut) अबतक 2 मैच खेल लिए हैं. पिछले मैच में हैदराबाद के खिलाफ जिस अंदाज में अर्जुन ने गेंदबाजी की उसने खूब वाहवाही लूटी.

विज्ञापन
Read Time: 20 mins

Sachin Tendulkar Arjun Tendulkar: आईपीएल 2023 (IPL KKR) में केकेआर के खिलाफ मैच में सचिन तेंदुलकर के बेट अर्जुन तेंदुलकर ने अपना IPL डेब्यू किया. अर्जुन ने (Arjun Tendulkar IPL Debut) अबतक 2 मैच खेल लिए हैं. पिछले मैच में हैदराबाद के खिलाफ जिस अंदाज में अर्जुन ने गेंदबाजी की उसने खूब वाहवाही लूटी. अर्जुन के शानदार खेल को देखकर पिता सचिन तेंदुलकर भी गदगद हैं. वहीं, सचिन ने 21 अप्रैल को  #AskSachin हैशटैग के तहत ट्विटर पर फैन्स से सवाल-जवाब का सिलसिया शुरू किया था. इस सेशन के दौरान सचिन से कई सवाल उनके फैन्स ने पूछे. ऐसे में अर्जुन को लेकर उनसे कई सारे सवाल भी किए हैं. 

जिसमें से एक शख्स ने उनसे पूछा कि, 'क्या कभी अर्जुन ने आपको आउट किया है ?', इसपर मास्टर ब्लास्टर ने रिएक्ट किया और कहा कि, हां, यकीनन, एक बार लॉर्ड्स में आउट किया था. उन्होंने मजाकिया अंदाज में लिखा कि ‘लेकिन यह बात अर्जुन को मत बताना.'..

इसके अलावा सचिन से एक शख्स ने ये भी पूछा कि, जब अर्जुन ने क्रिकेट को करियर बनाने के बारे में सोचा था तो आपकी पहली सलाह उसे क्या था. इसपर भी सचिन ने मजेदार अंदाज में रिएक्ट किया. सचिन ने 3 शब्द में जवाब देते हुए लिखा, 'Are you Sure?..'

Advertisement

इस सवाल-जवाब के सेशन में सचिन ने अपने सबसे फेवरेट शतक का भी खुलासा किया. सचिन ने बताया कि साल 1992 में पर्थ में जमाया गया शतक उनके करियर का सबसे पसंदीदा शतक है. वहीं, अर्जुन ने अपने डेब्यू IPL मैच में 2 ओवर की गेंदबाजी की थी और 17 रन दिए थे. इसके अलावा दूसरे मैच में भुवी को आउट कर अर्जुन ने अपना पहला आईपीएल विकेट लिया था. बता दें कि अर्जुन ने अपने डेब्यू रणजी मैच में शतक लगाने का भी कमाल कर दिखाया है. 

Advertisement

--- ये भी पढ़ें ---

* VIDEO: चीते की चाल और धोनी के थ्रो पर कभी शक मत करना, माही ने मेगा रिकॉर्ड के साथ रच दिया इतिहास
* VIDEO: जडेजा ने इस भारतीय बल्लेबाज को एकदम साधारण बना दिया, हैदराबाद ने चुकाई थी मोटी रकम, अब है इतना बुरा हाल

स्पोर्ट्स से जुड़ी खबर के लिए सब्सक्राइब करें NDTV Sports HIndi

Advertisement
Featured Video Of The Day
NEET की परीक्षा से ठीक पहले छात्रा ने किया सुसाइड | BREAKING NEWS