VIDEO: हर्षल पटेल ने उखाड़ दिया धोनी का स्टंप, माही पहली ही गेंद पर हुए चारो खाने चित

Harshal Patel bowled MS Dhoni: चेन्नई के दिग्गज विकेटकीपर बल्लेबाज एमएस धोनी को पंजाब के ऑलराउंडर खिलाड़ी हर्षल पटेल ने बोल्ड करते हुए पवेलियन का रास्ता दिखाया है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
MS Dhoni

Harshal Patel bowled MS Dhoni: आईपीएल 2024 का 53वां मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स और पंजाब किंग्स के बीच हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेला जा रहा है. इस मैच में चेन्नई के दिग्गज विकेटकीपर बल्लेबाज एमएस धोनी को पंजाब के ऑलराउंडर खिलाड़ी हर्षल पटेल ने बोल्ड करते हुए पवेलियन का रास्ता दिखाया है.

दरअसल, पंजाब की तरफ से पारी का 19वां ओवर ऑलराउंडर खिलाड़ी हर्षल पटेल डाल रहे थे. शार्दुल ठाकुर के आउट होने के बाद धोनी बल्लेबाजी के लिए मैदान में उतरे. हालांकि, पटेल की पहली ही गेंद पर वह चकमा खा बैठे. 

ओवर की चौथी गेंद हर्षल पटेल ने धीमी गति से इनस्विंगर डाली थी. जिसे माही समझने में पूरी तरह से नाकामयाब रहे. नतीजा यह रहा कि उन्हें पहले ही गेंद पर बोल्ड हुए पवेलियन का रुख करना पड़ा.

पहली बार बोल्ड हुए माही 

आईपीएल 2024 धोनी के नजरिए से काफी अच्छा गुजर रहा है. टूर्नामेंट में वह पहली बार बोल्ड हुए हैं. इससे पहले पंजाब के खिलाफ ही वह रन आउट हुए थे. शेष बचे मुकाबलों में वह नाबाद ही ड्रेसिंग रूम में लौटे थे. 

धोनी का आईपीएल 2024 में प्रदर्शन

आईपीएल 2024 में धोनी अपने पहले अंदाज में नजर आ रहे हैं. टूर्नामेंट में उन्होंने 11 मैच खेले हैं. इस बीच उनके बल्ले से 8 पारियों में 110.00 की औसत से 110 रन निकले हैं. इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 229.16 का रहा. आईपीएल 2024 में धोनी के बल्ले से अबतक 10 चौके और 9 छक्के निकले हैं. 

Advertisement

यह भी पढ़ें- विराट-रोहित के बाद हार्दिक पंड्या नहीं, बल्कि इस खिलाड़ी को किया गया था कप्तान के तौर पर तैयार

Featured Video Of The Day
Mohan Bhagwat के बयान पर Rahul Gandhi का पलटवार, राहुल के बयान के क्या मायने ?