हर्षा भोगले ने चुनी साल 2021 की बेस्ट टेस्ट XI, विराट कोहली को बाहर कर चौंकाया

दिग्गज कमेंटेटर हर्षा भोगले (Harsha Bhogle  Test XI for 2021) ने साल 2021 के टेस्ट इलेवन का ऐलान किया है.

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
हर्षा भोगले ने चुनी साल 2021 की बेस्ट टेस्ट इलेवन

दिग्गज कमेंटेटर हर्षा भोगले (Harsha Bhogle Test XI for 2021) ने साल 2021 के टेस्ट इलेवन का ऐलान किया है. क्रिकबज से बातचीत करने के क्रम में हर्षा ने अपनी पसंद की प्लेइंग इलेवन (Playing XI) का खुलासा किया. भोगले ने अपनी इस टेस्ट टीम में हैरान करते हुए विराट कोहली (Virat Kohli) को जगह नहीं दी है. पिछले कुछ समय से विराट का परफॉर्मेंस अच्छा नहीं रहा है. 2019 में कोहली ने आखिरी टेस्ट शतक लगाया था. यही वजह रही कि भोगले की पसंद इस बार कोहली नहीं बन पाएं हैं. बता दें कि भोगले ने अपनी इस खास टीम की प्लेइंग इलेवन में रोहित शर्मा  (Rohit Sharma) को बतौर ओपनर जगह दी है.  वहीं, श्रीलंका के दिमुथ करुणारत्ने को साथी ओपनर बनाया है. 

पिछले 5 सालों से IPL नहीं खेलने वाले इस 'धवन' ने मचाई खलबली, ऑक्शन में होगी पैसों की बारिश

तीसरे नंबर पर भोगले की पसंद ऑस्ट्रेलिया के मार्नस लाबुशेन हैं. लाबुशेन टेस्ट रैंकिेंग में नंबर वन बल्लेबाज हैं. इसके अलावा इंग्लैंड के जो रूट (Joe Root) को भोगले ने नंबर 4 पर रखा है. कमेंटेटर भोगले द्वारा चुनी गई टेस्ट टीम में पाकिस्तान के दो खिलाड़ियों ने जगह बनाई है. पाकिस्तान के फवाद आलम और शाहीन अफरीदी साल 2021 के बेस्ट टीम का हिस्सा हैं.

Advertisement

बेन कटिंग ने लिया कैच लेकिन जश्न मनाकर कर दी भारी भूल, बल्लेबाज की हो गई मौज, देखें मजेदार Video

Advertisement

कमेंटेटर हर्षा ने विकेटकीपर के तौर पर ऋषभ पंत को रखा है तो वहीं जेसन होल्डर बतौर ऑलराउंडर इस प्लेइंग इलेवन का हिस्सा हैं. अश्विन के रूप में भोगले ने साल 2021 की बेस्ट टीम में एक स्पिनर रखा है. एनरिक नॉर्खिया और न्यूजीलैंड के काइल जैमिसन भी तेज गेंदबाज के तौर पर इस टीम का हिस्सा हैं. 

Advertisement

हर्षा भोगले द्वारा चुनी गई टेस्ट XI
हर्षा भोगले टेस्ट इलेवन 2021: रोहित शर्मा, दिमुथ करुणारत्ने, मार्नस लाबुशेन, जो रूट, फवाद आलम, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), जेसन होल्डर, रविचंद्रन अश्विन, शाहीन अफरीदी, एनरिक नॉर्खिया, काइल जैमिसन

Advertisement

हरभजन सिंह ने विवादों पर कहा - मैदान की बात वहीं खत्‍म हो जानी चाहिए.

Featured Video Of The Day
बिहार के हाजीपुर में दारोगा पूनम रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार