IND vs SL: "भारतीय टीम किसी दूसरे...", हर्षा भोगले ने स्टार भारतीय खिलाड़ी के सेलेक्शन को लेकर दे दिया बड़ा बयान

Harsha Bhogle on Team India Selection: गायकवाड़ ने ज़िम्बाब्वे के खिलाफ तीन मुकाबलों में 133 रन बनाये थे

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Harsha Bhogle on Ruturaj Gaikwad

Harsha Bhogle on Ruturaj Gaikwad: हरसा भोगले ने स्टार भारतीय खिलाड़ी ऋतुराज गायकवाड़ के सेलेक्शन को लेकर दे दिया बड़ा बयान दे दिया है, गायकवाड़ के खेलने के अंदाज़ ने भारतीय फैंस को हमेशा से लुभाया है और ऐसे में ज़िम्बाब्वे के खिलाफ अपने तीन मुकाबले में उन्होंने इस बात को साबित भी करके दिखाया है. टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट से कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली के संन्यास लेने के बाद भारतीय टीम स्क्वाड में अब युवा खिलाड़ियों के लिए मौके बढ़ गए हैं लेकिन वनडे क्रिकेट में अभी भी टीम इंडिया के साथ रोहित शर्मा और विराट कोहली बने रहेंगे लेकिन एक रणनीति के तहत रोहित और विराट के टीम के साथ रहते हुए भी कुछ मुकाबलों में उन्हें आराम लेकर युवा खिलाड़ियों को मौका दिया जा सकता है.

क्रिकबज पर बातचीत के दौरान हर्षा भोगले ने कहा, 'अगर आप कहीं से भी आएं और रुतुराज गायकवाड़ को उनके पिछले 3, 4 मैचों में बल्लेबाजी करते हुए देखें और आप कहें कि अगर यह खिलाड़ी भारतीय टीम में जगह नहीं बना पाया तो यह भारतीय टीम किसी दूसरे ग्रह से आई होगी.'

Advertisement

ज़िम्बाब्वे के खिलाफ अपने प्रदर्शन से टीम इंडिया में अपनी जगह पक्की करनी की चाहत को जरूर ऋतुराज ने पंख दिए लेकिन अभी श्रीलंका के खिलाफ ही टीम इंडिया के ऐलान के साथ ही ये साफ़ हो जायेगा की आखिर टीम इंडिया की रणनीति आगे के लिए कैसी रहने वाली है. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Myanmar Earthquake: ISRO की Satellite Images ने दिखाई म्यांमार में भूकंप की बर्बादी, सब कुछ तबाह
Topics mentioned in this article