Harry Brook record : हैरी ब्रूक ने रचा इतिहास, तोड़ दिया डॉन ब्रैडमैन का रिकॉर्ड, ऐसा कारनामा करने वाले पहले बल्लेबाज बने

Harry Brook record in World Cricket: ब्रूक ने अपने टेस्ट करियर का आठवां शतक ठोककर इतिहास रच दिया है. ब्रूक ने अपने 23वें टेस्ट में ही आठवां शतक ठोक दिया है

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Harry Brook

Harry Brook record in Test Cricket: न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच (NZ vs ENG ,2nd Test) में हैरी ब्रूक ने शानदार शतक ठोका टेस्ट में ब्रूक  का यह आठवां शतक है. बता दें कि ब्रूक ने अपने टेस्ट करियर का आठवां शतक ठोककर इतिहास रच दिया है. ब्रूक ने अपने 23वें टेस्ट में ही आठवां शतक ठोक दिया है. ऐसा कर ब्रूक ने सचिन तेंदुलकर और विराट कोहली जैसे महान दिग्गज को पछाड़ दिया है. बता दें कि सचिन ने अपने 23वें टेस्ट मैच तक केवल 5 शतक ही ठोक पाए थे. वही हाल कोहली का भी रहा था. विराट कोहली ने अपने करियर के पहले 23 टेस्ट मैच तक कुल 5 शतक लगाए थे. वहीं, ब्रूक ने अबतक 8 शतक 23 टेस्ट मैच के दौरान ठोक चुके हैं. बता दें कि पहले टेस्ट मैच में भी ब्रूक ने शानदार 171 रन की पारी खेली थी. वहीं. टेस्ट में पारियों के हिसाब से सबसे तेज 8 शतक लगाने के मामले में ब्रूक टॉप 10 में पहुंच गए हैं. ब्रूक सबसे तेज 8 शतक लगाने वाले टेस्ट क्रिकेट के 9वें बल्लेबाज हैं. 

इसके साथ-साथ  Harry Brook  साल 2024 में टेस्ट क्रिकेट में 1000 रन भी पूरा करने में सफल हो गए हैं. वो ऐसा करने वाले चौथे बल्लेबाज बने हैं. उनसे पहले जो रूट, जायसवाल और बेन डकेट ने साल 2024 में टेस्ट क्रिकेट में 1000 से ज्यादा रन बनाए हैं. 

Advertisement

ब्रूक  विश्व क्रिकेट के नए किंग

वहीं,  टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में हैरी ब्रूक का बल्लेबाजी औसत इस समय किसी भी बल्लेबाज के मुकाबले दूसरा सबसे ज्यादा है. बता दें कि हैरी ब्रूक वर्तमान क्रिकेट में एकमात्र टेस्ट बल्लेबाज हैं जिन्होंने 50+ औसत और 80+ स्ट्राइक रेट के साथ 2000+ रन बनाने में सफलता हासिल की है. उनके इन रिकॉर्ड को देखकर यकीनन हम कह सकते हैं कि ब्रूक विश्व क्रिकेट के नए 'किंग' बन गए हैं. 

Advertisement

न्यूजीलैंड की धरती पर ऐसा करने वाले पहले विदेशी बल्लेबाज बने

हैरी ब्रूक के नाम अब न्यूजीलैंड में किसी विदेशी क्रिकेटर की ओर से सबसे ज्यादा टेस्ट शतक बनाने का रिकॉर्ड दर्ज हो गया है. यह न्यूजीलैंड में ब्रूक का चौथा टेस्ट शतक है. 

Advertisement

डॉन ब्रैडमैन के अनोखे रिकॉर्ड को तोड़ा

विदेशी धरती पर 16 पारियों के बाद सबसे ज्यादा टेस्ट शतक लगाने वाले बल्लेबाज ब्रूक बन गए हैं. ऐसा कर उन्होंने डॉन ब्रैडमैन को पछाड़ दिया है. डॉन ब्रैडमैन ने विदेशी धरती पर 16 पारियों के बाद 6 शतक लगाए हैं. 

Advertisement

करियर के पहले  विदेशी धरती पर 16 पारियों के बाद सबसे ज़्यादा टेस्ट शतक लगाने वाले बल्लेबाज (Most Test Centuries after 16 Away innings)

हैरी ब्रूक*- 7 शतक 
डॉन ब्रैडमैन- 6 शतक 
केन बैरिंगटन- 6 शतक
नील हार्वे- 6 शतक 

Featured Video Of The Day
Delhi Voting 2025: बड़े नेताओं ने मतदान के बाद दिया बयान, विकास और बदलाव की कही बात
Topics mentioned in this article