VIDEO: हरमनप्रीत कौर के विस्फोट से धुआं-धुआं हुआ ब्रेबोर्न स्टेडियम, छक्के-चौकों से गूंज उठा पूरा मैदान

Harmanpreet Kaur Explosive Batting: महिला प्रीमियर लीग 2025 का एलिमिनेटर मुंबई इंडियंस वीमेन और गुजरात जायंट्स वीमेन के मुंबई में खेला गया. जहां मुंबई की कप्तान हरमनप्रीत कौर काफी आक्रामक नजर आईं.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
हरमनप्रीत कौर की विस्फोटक बल्लेबाजी

Harmanpreet Kaur Explosive Batting: महिला प्रीमियर लीग 2025 का एलिमिनेटर मुकाबला 13 मार्च को मुंबई इंडियंस वीमेन और गुजरात जायंट्स वीमेन के बीच खेला गया. जहां मुंबई की टीम 47 रनों के बड़े अंतर से जीत हासिल करने में कामयाब रही. मैच के दौरान जरुर मुंबई की तरफ से हेली मैथ्यूज (77) और नैट साइवर ब्रंट (77) सर्वोच्च स्कोरर रहीं, लेकिन मध्यक्रम में आकर विस्फोटक पारी खेलने वाली कप्तान हरमनप्रीत कौर के योगदान को भी भुलाया नहीं जा सकता है. टीम के लिए चौथे क्रम पर बल्लेबाजी करने आईं कैप्टन हरमनप्रीत ने महज 12 गेंदों का सामना किया. इस बीच 300.00 की स्ट्राइक रेट से 36 रन बनाने में कामयाब रहीं. इस दौरान उनके बल्ले से क्रिकेट प्रेमियों को दो चौके और चार खूबसूरत छक्के देखने को मिले. जिसके बदौलत मुंबई की टीम 200 के आंकड़े को पार करने में कामयाब हो पाई. 

गुजरात जायंट्स वीमेन को मिली हार 

एलिमिनेटर मुकाबले में गुजरात जायंट्स वीमेन की टीम को शिकस्त का सामना करना पड़ा. मुंबई के ब्रेबोर्न स्टेडियम में मुंबई की तरफ से मिले 214 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए गुजरात की पूरी टीम 19.2 ओवरों में 166 रन पर आउट हो गई. टीम के लिए पारी का आगाज करते हुए डेनियल गिब्सन ने 24 गेंद में 34, जबकि पांचवें एवं छठवें क्रम पर बल्लेबाजी करते हुए फोएबे लिचफील्ड ने 20 गेंद में 31 और भारती फुलमाली ने 20 गेंदों में 30 रन बनाए. इसके बावजूद वह अपनी टीम की हार को नहीं टाल पाईं.

Advertisement

213 रन बनाने में कामयाब हुई थी मुंबई 

ब्रेबोर्न स्टेडियम में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए मुंबई की टीम 20 ओवरों में चार विकेट के नुकसान पर 213 रन बनाने में कामयाब हुई थी. टीम के लिए पारी का आगाज करते हुए हेली मैथ्यूज ने 50 गेंदों में 77 और तीसरे क्रम पर बल्लेबाजी करते हुए नैट साइवर ब्रंट ने 41 गेंदों में 77 रनों का योगदान दिया, जबकि चौथे क्रम पर बल्लेबाजी करते हुए कैप्टन हरमनप्रीत कौर 12 गेंद में 36 रन बनाने में कामयाब रहीं. 

Advertisement

मैच में इन गेंदबाजों का रहा जलवा 

गुजरात जायंट्स की तरफ से जहां डेनियल गिब्सन दो विकेट चटकाने में कामयाब रहीं. वहीं काश्वी गौतम ने एक विकेट चटकाए. वहीं मुंबई की तरफ से हेली मैथ्यूज ने सर्वाधिक तीन विकेट प्राप्त किए, जबकि अमेलिया केर के खाते में दो विकेट आए. इन गेंदबाजों के अलावा नैट साइवर-ब्रंट और शबनिम इस्माइल ने क्रमशः एक-एक सफलता प्राप्त की. 

Advertisement

यह भी पढ़ें- IPL 2025: केएल राहुल या फाफ डु प्लेसिस नहीं, बल्कि यह भारतीय स्टार बना दिल्ली कैपिटल्स का कप्तान
 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Russia Ukraine War पर Donald Trump का बड़ा बयान, कहा- क़त्लेआम रोकने के लिए पुतिन से की अपील
Topics mentioned in this article