'मैच जिताने का श्रेय...', मुंबई इंडियंस को फाइनल में किसकी वजह से मिली जीत? कैप्टन हरमनप्रीत कौर ने बताया

Harmanpreet Kaur Statement After Victory Against Delhi Capitals In Final Match: महिला प्रीमियर लीग 2025 का फाइनल मुकाबला मुंबई इंडियंस महिला टीम और दिल्ली कैपिटल्स महिला के बीच मुंबई में खेला गया. जहां मुंबई की टीम आठ रन से बाजी मारने में कामयाब रही.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Harmanpreet Kaur

Harmanpreet Kaur Statement After Victory Against Delhi Capitals In Final Match: महिला प्रीमियर लीग 2025 का फाइनल मुकाबला बीते शनिवार (15 मार्च) को मुंबई इंडियंस महिला टीम और दिल्ली कैपिटल्स महिला के बीच मुंबई स्थित ब्रेबोर्न स्टेडियम में खेला गया. जहां मुंबई की टीम रोमांचक मुकाबले में आठ रन से बाजी मारने में कामयाब रही. विपक्षी टीम के खिलाफ मिली शानदार जीत के बाद मुंबई की कप्तान हरमनप्रीत कौर काफी प्रसन्न नजर आईं. उन्होंने पुरस्कार वितरण समारोह के दौरान कहा, 'यह एक पूर्ण रूप से टीम एफर्ट जीत है. मैं विपक्षी टीम दिल्ली कैपिटल्स की भी सराहना करना चाहूंगी. पूरे टूर्नामेंट के दौरान उनका प्रदर्शन सराहनीय रहा.'

खेल के बारे में बातचीत करते हुए उन्होंने कहा, 'मैच के दौरान बल्लेबाजी करना आसान नहीं था. मगर मेरा पूरा ध्यान स्ट्राइक रोटेट करने पर लगा हुआ था. शुरूआती पलों में मैं केवल नैट (नैट साइवर ब्रंट) को सपोर्ट कर रही थी और खुद पर दबाव नहीं डालना चाहती थी.'

लक्ष्य के बारे में बातचीत करते हुए हरमनप्रीत कौर ने कहा, '150 रन का स्कोर बहुत बड़ा स्कोर नहीं था, लेकिन ऐसे बड़े मुकाबलों में 150 रन के स्कोर को चेज करना आसान काम भी नहीं होता है.'

गेंदबाजों की सराहना करते हुए हरमनप्रीत ने कहा, 'मैच जिताने का श्रेय हमारे गेंदबाजों को जाता है. मुकाबले में उन्होंने नियमित अंतराल पर विकेट हासिल किए. टीम में चार अनुभवी तेज गेंदबाज थे. मैच से पहले ही हमने तय किया था कि मैच के दौरान जो ज्यादा लय में दिखेगा. उससे हम ज्यादा करवाएंगे.'

अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए एमआई की कप्तान ने कहा, 'साइका, संस्कृति और अमनजोत सभी को अपनी भूमिका भलीभांति पता थी. यह ट्रॉफी काफी मायने रखता है. पहले सीजन में हमने सब कुछ सही करने का प्रयास किया था. इस सीजन हमने चीजों को सिंपल रखने का प्रयास किया था.'

यह भी पढ़ें- 'दिल धड़कता है...', एनिवर्सरी पर जसप्रीत बुमराह को लेकर इमोशनल हुईं संजना गणेशन, आपने देखा?

Featured Video Of The Day
Uttarakhand Flash Flood: कहीं लैडस्लाइड...तो कहीं सैलाब! उत्तराखंड में कुदरत का कहर जारी
Topics mentioned in this article