हरमनप्रीत कौर ने तोड़ा मिताली राज का ये बड़ा रिकॉर्ड, रिटायरमेंट के सिर्फ 16 दिनों बाद पछाड़ा

कप्तान हरमनप्रीत कौर ने टी20 फॉर्मेट में 123 मैचों में 27 के औसत के साथ कुल 2372 रन बनाए हैं. जबकि मिताली राज के नाम 2364 रन हैं.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
हरमनप्रीत कौर ने मिताली राज का रिकॉर्ड तोड़ा
नई दिल्ली:

भारतीय टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर (Harmanpreet Kaur) शनिवार को पूर्व कप्तान मिताली राज (Mithali Raj Runs)को पछाड़ते हुए भारत के लिए टी20 फॉर्मेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाली महिला बन गई. हरमनप्रीत ने श्रीलंका के खिलाफ दूसरे टी20 मैच (SL vs IND) के दौरान ये मुकाम हासिल किया, जहां उन्होंने नाबाद 31 रन की पारी खेली. मौजूदा भारतीय कप्तान के नाम अब 123 मैचों में 27 के औसत के साथ कुल 2372 रन हो गए हैं. उन्होंने एक शतक और 6 अर्धशतक लगाए हैं.

मिताली राज के रिटायरमेंट के 16 दिनों के अंदर उन्होंने ये रिकॉर्ड तोड़ा. मिताली ने अपने करियर में 89 टी20 मुकाबलों में 38 की औसत से 2364 रन बनाए थे. उनके नाम 17 अर्धशतक भी है.

हरमनप्रीत ने शनिवार को दांबुला के रंगिरी दांबुला इंटरनेशनल स्टेडियम में कप्तानी पारी खेली और भारत को पांच विकेट से दूसरे टी20 में जीत दिलाई. तीन मैचों की सीरीज में भारतीय टीम ने अब 2-0 की अजेय बढ़त बना ली है.

* IND vs IRE: आयरलैंड के खिलाफ कैसी होगी हार्दिक पांड्या की टीम, पहले टी20 के संभावित XI 

* 'उमरान को T20 WC टीम में होना चाहिए', एक और भारतीय दिग्गज ने मलिक को बैक किया 

बुरी खबर! भारतीय कप्तान रोहित शर्मा इंग्लैंड में COVID-19 पॉजिटिव पाए गए


सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना ने श्रीलंका के खिलाफ 39 रन की पारी खेल भारत के लिए मोमेंटम तयार करने का काम किया.

टीम इंडिया ने 126 रन के टारगेट का पीछा करने के दौरान मंधाना और शेफाली वर्मा की साझेदारी के साथ अच्छी शुरुआत की. यहां से भारत ने पीछे मुड़कर नहीं देखा और पांच गेंद शेष रहते हुए पांच विकेट से जीत हासिल की.

श्रीलंका के लिए इनोका रणवीरा और ओशादी रणसिंघे दोनों ने दो-दो विकेट हासिल किए. 

क्रिकेट से जुड़ी Latest Updates के लिए अभी NDTV Sports Hindi को सब्सक्राइब करें. Click to Subscribe 

Featured Video Of The Day
Chhattisgarh: Dantewada में सुरक्षाबलों का बड़ा एक्शन, चार नक्सलियों को किया ढेर