Haris Rauf record in T20I: पाकिस्तान के तेज गेंदबाज हारिस रऊफ (Haris Rauf) ने इतिहास रच दिया है. टी-20 इंटरनेशनल में हारिस रऊफ ने एक कमाल का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. जिम्बाब्वे और पाकिस्तान (Zimbabwe vs Pakistan, 1st T20I) के बीच पहले टी-20 में पाकिस्तान को 57 रनों से जीत मिली. इस जीत में पाकिस्तान के तेज गेंदबाज हारिस रऊफ ने कमाल करते हुए 3 ओवर में 17 रन देकर 2 विकेट अपने नाम किए. बता दें कि मैच में पहले पाकिस्तान ने बल्लेबाजी की थी और 20 ओवर में 4 विकेट पर 165 रन बनाए थे जिसके बाद जिम्बाब्वे की टीम 15.3 ओवर में 108 रन बनाकर आउट हो गई.
इस जीत में हारिस रऊफ भले ही दो विकेट लेने में सफल रहे लेकिन अब रऊफ पाकिस्तान की ओर से टी-20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं. ऐसा कर हारिस रऊफ ने शादाब खान को पछाड़ दिया है. अब रऊफ के नाम टी-20 इंटरनेशनल में कुल 109 विकेट दर्ज हो गए हैं. शादाब खान ने अबतक T20I में 107 विकेट लिए थे.
वहीं, शाहीन अफरीदी ने T20I में अबतक 97 विकेट दर्ज है. यानी इस समय अब टी-20 इंटरनेशनल में रऊफ पाकिस्तान के सबसे सफल गेंदबाज बनने में सफल हो गए हैं. पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर शाहिद अफरीदी ने T20I में कुल 98 विकेट चटकाए थे. (Most wickets in career in T20Is)
वहीं, इस समय टी-20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड टिम साउदी के नाम है. साउदी ने अबतक T20I में 164 विकेट ले चुके हैं. दूसरे नंबर पर राशिद खान हैं. राशिद ने 152 विकेट लिए हैं. शाकिब अल हसन तीसरे नंबर पर हैं. शाकिब ने 152 विकेट लिए हैं. भारत की बात करें तो टी-20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा विकेट इस समय युजवेंद्र चहल के नाम है. चहल ने टी-20 इंटरनेशनल में 96 विकेट लिए हैं.