- भारत और पाकिस्तान की क्रिकेट टीमें एशिया कप 2025 के फाइनल में पहुंच गई हैं, जो 28 सितंबर को दुबई में होगा
- फाइनल मुकाबले से पहले सोशल मीडिया पर IND vs PAK को लेकर वाद-विवाद और चर्चा तेजी से फैल रही है
- एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक फैन पाकिस्तानी तेज गेंदबाज हारिस रऊफ के सामने जोर-जोर से बात कर रहा है
India vs Pakistan, Asia Cup 2025 Final: एशिया कप 2025 में जारी वाद-विवाद के बीच भारत और पाकिस्तान की टीम टूर्नामेंट के फाइनल मुकाबले में पहुंच गई है. एशिया कप का निर्णायक मुकाबला 28 सितंबर को दुबई में खेला जाएगा. खिताबी जंग से पहले सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है. जहां एक पाकिस्तानी फैन को ग्रीन टीम के तेज गेंदबाज हारिस रऊफ के सामने जोर-जोर से अनर्गल बातें करते हुए देखा जा सकता है. वीडियो को ध्यान से सुनने पर पता चलता है कि वह भारत के खिलाफ एक और हार झेलने को राजी नहीं है. यही वजह है कि वह रऊफ के हाथ को पकड़कर जोर-जोर से कहता है, 'इंडिया को नहीं छोड़ना, बदला चाहिए.'
फैन से मिलते दौरान घटी यह घटना
एशिया कप 2025 का 17वां मुकाबला बीते कल (25 सितंबर) पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच दुबई में खेला गया. जहां पाकिस्तानी तेज गेंदबाज लक्ष्य का बचाव करते हुए जबर्दस्त लय में नजर आए. शाहीन अफरीदी और हारिस रऊफ क्रमशः तीन-तीन विकेट लेने में कामयाब रहे. जिसके बलबूते पाकिस्तानी टीम केवल जीत ही नहीं, फाइनल का टिकट भी प्राप्त करने में कामयाब रही. उसके बाद रऊफ ने स्टैंड्स में आए और कुछ पाकिस्तानी प्रशंसकों से मिलने का प्लान बनाया. जहां एक पाकिस्तानी फैन ने उनके हाथ को जोर से पकड़ लिया और अनर्गल बातें करना लगा.
सोशल मीडिया पर काफी तेजी वायरल हो रहे इस वीडियो में पाकिस्तानी फैन को आंखों में आंसू लिए कहते हुए सुना जा सकता है, 'बदला लेना है. इंडिया को छोड़ना नहीं है. खुदा का वास्ता है.' हालांकि, यहां रऊफ ने फैन को कुछ जवाब नहीं दिया, फ्लाइंग किस देते हुए वहआगे बढ़ गए.
यह भी पढ़ें- फासला बड़ा मगर फाइनल होगा ऐतिहासिक: विवाद, तनाव और क्रिकेट के कारोबार का सबसे बड़ा मुकाबला