इमरान खान और वसीम अकरम से भी आगे निकले हारिस रऊफ, ऑस्ट्रेलिया में रच दिया इतिहास

Haris Rauf Broke Imran Khan Record: हारिस रऊफ पाकिस्तान के लिए खास बन गए हैं. अब वह बतौर तेज गेंदबाज एडिलेड ओवल में एक वनडे मैच में सर्वाधिक विकेट चटकाने वाले पहले पाकिस्तानी तेज गेंदबाज बन गए हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Haris Rauf

Haris Rauf Broke Imran Khan Record: हारिस रऊफ ने इतिहास रच दिया है. वह ऑस्ट्रेलिया के एडिलेड ओवल में एक वनडे मैच में सर्वाधिक विकेट चटकाने वाले संयुक्त रूप से पहले, जबकि तेज गेंदबाज के रूप में पहले पाकिस्तानी गेंदबाज बन गए हैं. रऊफ से पहले एडिलेड ओवल के एक मैच में पाकिस्तान की तरफ से सर्वाधिक विकेट चटकाने का कारनामा पूर्व दिग्गज स्पिनर सकलैन मुश्ताक के नाम दर्ज था. उन्होंने यहां 29 रन खर्च करते हुए 5 विकेट चटकाए थे, जबकि आज (8 नवंबर 2024) के मुकाबले में 29 रन खर्च करते हुए 5 सफलता प्राप्त करने के बाद रऊफ ने सकलैन के खास रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है. 

रऊफ ने इमरान खान का रिकॉर्ड किया ध्वस्त 

रऊफ से पहले एडिलेड ओवल में पाकिस्तान की तरफ से वनडे के एक मुकाबले में सर्वश्रेष्ठ तेज गेंदबाजी प्रदर्शन का रिकॉर्ड पूर्व कप्तान इमरान खान के नाम दर्ज था. जिन्होंने 19 रन खर्च करते हुए 3 विकेट चटकाए थे. हालांकि, आज रऊफ ने उनका खास रिकॉर्ड तोड़ते हुए यह उपलब्धि अपने नाम कर ली है. 

एडिलेड में वनडे के एक मैच में सर्वाधिक विकेट चटकाने वाले पाकिस्तानी गेंदबाज 

5/29 - हारिस रऊफ 
5/29 - सकलैन मुश्ताक
4/43 - एजाज फकीह
3/19 - इमरान खान
3/26 - शाहीन अफरीदी

दूसरे वनडे में हारिस रऊफ का प्रदर्शन 

बात करें दूसरे वनडे में हारिस रऊफ के प्रदर्शन के बारे में तो उन्होंने अपनी टीम के लिए कुल 8 ओवरों की गेंदबाजी की. इस बीच वह 3.60 की इकोनॉमी से 29 रन खर्च करते हुए 5 विकेट चटकाने में कामयाब रहे. मैच के दौरान उनके शिकार विकेटकीपर बल्लेबाज जोश इंगलिस (18) के अलावा मार्नस लाबुशेन (06), आरोन हार्डी (14), ग्लेन मैक्सवेल (16) और कैप्टन पैट कमिंस (13) बने.

Advertisement

यह भी पढ़ें- स्टीव स्मिथ का कैच पकड़ने के बाद बंदर की तरह गुलाटी मारने लगे मोहम्मद रिजवान, VIDEO


 

Featured Video Of The Day
Viral Bowling Girl: Tendulkar की एक Post ने बदली Sushila Meena की ज़िंदगी, तो अब RCA ने गोद लिया
Topics mentioned in this article