हार्दिक ने छक्का मारकर पाकिस्तान से छीना मैच, देखकर पांंड्या की वाइफ की खुशी पहुंची सांतवें आसमान पर, यूं किया रिएक्ट

India vs Pakistan: हार्दिक पंड्या  (Hardik Pandya) ने आखिरी ओवर में छक्का जमाकर भारत को 5 विकेट से शानदार जीचत दिला दी. पंड्या को प्लेयर ऑफ द मैच के खिताब से नवाजा गया

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
हार्दिक की वाइफ की खुशी का ठिकाना न रहा

हार्दिक पंड्या  (Hardik Pandya) ने आखिरी ओवर में छक्का जमाकर भारत को 5 विकेट से शानदार जीचत दिला दी. पंड्या को प्लेयर ऑफ द मैच के खिताब से नवाजा गया. पाकिस्तान के खिलाफ मैच में हार्दिक ने पहले गेंदबाजी करते हुए 3 विकेट लिए फिर बल्लेबाजी करते हुए 17 गेंद पर 33 रन की नाबाद पारी खेली. पंड्या के बदौलत भारतीय टीम यह मैच जीतने में सफल रहा. बता दें कि आखिरी ओवर की चौथी गेंद पर हार्दिक ने मोहम्मद नवाज की गेंद पर छक्का लगाया और भारत के लिए मैच फिनिश किया. हार्दिक के इस विजयी छक्के ने उनकी वाइफ नताशा स्तांकोविक (Nataša Stanković) का भी दिल जीत लिया है. 

भारत से पाकिस्तान को मिली हार, तो शाहिद अफरीदी ने किया रिएक्ट, बोले- 'जब 2 मजबूत टीमें एक बड़ा मैच खेलती है तो..'

Nataša Stanković ने इंस्टा स्टोरी पर अपने पति हार्दिक (Hardik Pandya Wife Nataša Stanković) की तस्वीर शेयर की और कैप्शन में गर्व लिखा है. हार्दिक की वाइफ का यह रिएक्शन फैन्स को भी खूब पसंद आ रहा है. 

Advertisement

 ‘बस हार्दिक पांड्या जैसा कॉन्फिडेंस चाहिए लाइफ में', छक्का मारकर खेल खत्म करने पर फैंस का शानदार रिएक्शन- Video

भारत और पाकिस्तान के मैच की बात की जाए तो पहले खेलते हुए पाकिस्तान ने 147 रन बनाए थे जिसके बाद भारत ने 5 विकेट खोकर लक्ष्य को हासिल कर लिया. बता दें कि टी-20 इंटरनेशनल में हार्दिक ने भारत के लिए छक्के के साथ मैच फिनिश करने का कारनामा तीसरी बार किया है. धोनी ने 3 बार ऐसा कारनामा कर चुके हैं. 

Advertisement

टी-20 वर्ल्ड कप में मिली हार का बदला

2021 टी-20 वर्ल्ड कप में भारत को पाकिस्तान ने 10- विकेट से हरा दिया था. अब एशिया कप में भारत ने 5 विकेट से पाकिस्तान को हराकर उस करारी हार का बदला ले लिया है. भारत की जीत के बाद फैन्स सोशल मीडिया पर ट्वीट कर झूमते दिखे थे. 

Advertisement

MS Dhoni के साथ Virat Kohli की ये फोटो इंटरनेट पर छाई, '7+18' की जोड़ी याद कर हुए भावुक

स्पोर्ट्स से जुड़ी Latest Updates के लिए अभी NDTV Sports Hindi को सब्सक्राइब करें. Click to Subscribe

Advertisement
Featured Video Of The Day
Cyber Crime: Digital शैतान से कैसे बचें? जानिए Cyber Security के जरूरी Tips | Cyber Arrest | Humlog
Topics mentioned in this article