T20 World Cup 2024: हार्दिक पंड्या और शिवम दुबे में किसे मिलना चाहिए टीम इंडिया में मौका, पूर्व भारतीय क्रिकेटर ने कर दिया बड़ा ऐलान

Hardik Pandya vs Shivam Dube T20 World Cup 2024: हार्दिक पंड्या वर्ल्ड कप के दौरान चोटिल हो गए थे. तब से लेकर अबकर टीम इंडिया से बाहर हैं. वहीं, उम्मीद की जा रही है कि आईपीएल में हार्दिक की क्रिकेट के मैदान पर वापसी होगी

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
India squad for T20 World Cup 2024

Hardik Pandya vs Shivam Dube: जून में टी-20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup)  खेला जाने वाला है. उससे पहले टीम इंडिया को लेकर पूर्व दिग्गज अपनी-अपनी राय दे रहे है. दरअसल, हाल के समय मे शिवम दुबे (Shivam Dube) ने अफगानिस्तान के खिलाफ टी-20 सीरीज में शानदार परफॉर्मेंस कर अपनी दावेदारी टी-20 वर्ल्ड कप की टीम के लिए पेशकर दी है. ऐसे में सवाल उठ रहा है कि क्या टी-20 वर्ल्ड कप में दो ऑलउंडर हार्दिक और दुबे को टीम में जगह मिलेगी . इसको लेकर पूर्व क्रिकेटर और कमेंटेटर आकाश चोपड़ा ने अपनी राय दी है. आकाश चोपड़ा  का मानना है कि हार्दिक और दुबे दोनों को भारतीय टीम में मौका मिल सकता है. अपने यू-ट्यूब चैनल पर बात करते हुए आकाश चोपड़ा ने अपनी राय दी है. 

यह भी पढ़ें: IND vs ENG: "मैं असल में मोहम्मद शमी की तरह.." भारतीय गेंदबाज के वीडियो देख तैयारी कर रहा इंग्लैंड का यह स्टार खिलाड़ी

Advertisement

आकाश चोपड़ा ने अपनी बात रखते हुए कहा कि, "शिवम् अति सुन्दरम् ! मुझे लगा कि तीसरे मैच में उन्हें थोड़ा जल्दी बल्लेबजी के लिए भेज दिया गया,आप संजू सैमसन या रिंकू सिंह में से किसी एक को उनके आगे भेज सकते थे क्योंकि वह आक्रमक बल्लेबाज है. वह मुझे युवी (युवराज सिंह) की याद दिलाता है, इसलिए आपको उसे बल्लेबाजी क्रम में थोड़ा नीचे रखने की जरूरत है."

Advertisement

आकाश ने आगे कहा, " पहले दो मैचों में जिस तरह से उन्होंने छक्के लगाए उससे यह साफ झलक रहा है कि उनके अंदर काफी प्रतिभा है. कुछ लोगों ने तो यहां तक कह दिया है कि हार्दिक को छोड़कर दुबे को टी-20 वर्ल्ड कप की टीम में चुनना चाहिए. मैं कह रहा हूं कि दोनों को रखो. इन तीन मैचों के आधार पर शिवम दुबे असली दावेदार है इसमें कोई शक नहीं है.  अगर वह आईपीएल में अच्छा प्रदर्शन करते हैं तो यह उनके लिए सोने पर सुहागा होगा."

Advertisement

यह भी पढ़ें: Ram Mandir Pran Pratishtha: टीम इंडिया के दिग्गज गेंदबाज आर अश्विन को मिला प्राण प्रतिष्ठा का आमंत्रण

Advertisement

बता दें कि हार्दिक पंड्या वर्ल्ड कप के दौरान चोटिल हो गए थे. तब से लेकर अबकर टीम इंडिया से बाहर हैं. वहीं, उम्मीद की जा रही है कि आईपीएल में हार्दिक की क्रिकेट के मैदान पर वापसी होगी .वहीं, हार्दिक ऑस्ट्रेलिया और अफगानिस्तान के खिलाफ टी-20 सीरीज का हिस्सा नहीं बन पाए हैं. हार्दिक के न रहने पर टी-20 की कप्तानी सूर्यकुमार यादव और रोहित शर्मा ने की थी. उम्मीद ये भी की जा रही है कि टी-20 वर्ल्ड कप में रोहित शर्मा भारतीय टीम की कप्तानी करेंगे. हाल ही में अफगानिस्तान के खिलाफ टी-20 सीरीज में रोहित की कप्तानी शानदार रही थी. 

Featured Video Of The Day
Pahalgam Terror Attack | PoK | जिस मीटिंग के बाद हुई थी एयरस्ट्राइक फिर वही मीटिंग कर रहे PM Modi
Topics mentioned in this article