भारतीय टीम के लिए साउथ अफ्रीका का दौरा अच्छा नहीं रहा. इस दौरे पर पहले टेस्ट सीरीज में 2-1 से हार और फिर उसके बाद वनडे सीरीज में क्लीन स्वीप ने भारतीय टीम के थिंक टैंक को एक बार फिर सोचने के लिए मजबूर कर दिया है. वनडे टीम से हार्दिक पांड्या के बाहर हो जाने के बाद भारतीय टीम का बैलेंस एकदम से बिगड़ गया है.
यह पढ़ें- 'मुझे समझ नहीं आते रवि शास्त्री 2.O, मैं किसी का अपमान नहीं करना चाहता'
साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे मैचों में एकअच्छे फिनिशर की कमी टीम में साफ देखी गई. केएल राहुल को समझ नहीं आया मैच में एक अतिरिक्त बल्लेबाज खिलाया जाए या फिर गेंदबाज. टी20 वर्ल्डकप के बाद से हार्दिक पांडया भारतीय टीम के लिए नहीं खेले हैं वर्ल्डकप में भी उनका गेंदबाजी ना करना टीम को काफी महंगा पड़ा था. काफी सवाल खड़े हुए कि हार्दिक पांड्या अगर फिट नहीं है तो उनको क्यों टीम में रखा गया है और अगर फिट हैं तो गेंदबाजी क्यों नहीं करते. कई बार ये भी बातें सामने आईं कि क्या हार्दिक एक ऑलराउंडर के रूप में खेलने भी चाहते हैं या नहीं.