IND vs NZ: हार्दिक पंड्या की जगह किस खिलाड़ी की होगी भारतीय XI में एंट्री, एक नहीं तीन दावेदार कतार में

Hardik Pandya India vs New Zealand: हार्दिक पंड्या न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच का हिस्सा नहीं होंगे. ऐसे में अब यह देखना होगा कि आखिर में हार्दिक की जगह किस खिलाड़ी को भारतीय इलेवन में मौका मिलेगा. ऐसे में भारतीय मैनेजमेंट के पास तीन दावेदार मौजूद हैं.

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
India vs New Zealand, हार्दिक की जगह कौन

Hardik Pandya India vs New Zealand: चोट के कारण हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) न्यूजीलैंड (IND vs NZ) के खिलाफ मैच से बाहर हो गए हैं. ऐसे में अब यह सवाल खड़ा होता है कि आखिर में उनकी जगह भारतीय इलेवन में किस खिलाड़ी को शामिल किया जाएगा. दरअसल, न्यूजीलैंड वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) में शानदार फॉर्म में है और अपने दोनों मैच जीत चुकी है. ऐसे में भारत को सोच-विचार के बाद ही यह फैसला करना होगा कि हार्दिक की जगह किसे टीम में शामिल किया जाए. भारत और न्यूजीलैंड के बीच मैच धर्मशाला में खेला जाएगा.  बता दें कि धर्मशाला की पिच गेंदबाजों को मदद करती है और यहां पर बल्लेबाज भी अच्छी बल्लेबाजी कर सकते हैं. ऐसे में टीम मैनेजमेंट  कंफ्यूजन में होगी कि हार्दिक की जगह बल्लेबाज को एंट्री कराए या फिर शमी को मौका दे.

यह भी पढ़ें: IND vs BAN: क्या अंपायर ने वाइड न देकर Virat Kohli की मदद की, वसीम अकरम ने दिया करारा जवाब

यह भी पढ़ें: Mitchell Marsh के शतक से ODI World Cup में बना अनोखा संयोग, 48 साल के इतिहास में केवल दूसरी बार हुआ ऐसा

Advertisement

Advertisement

तीन दावेदार कतार में
धर्मशाला में यह मैच खेला जाने वाला है. ऐसे में अब सवाल उठता है कि हार्दिक की जगह किसे शामिल किया जाए. यदि धर्मशाला की पिच को देखकर टीम मैनेजमेंट फैसला करती है तो हो सकता है कि न्यूजीलैंड के खिलाफ शमी (Mohammed Shami) को मौका मिले. शमी को अबतक एक भी मैच खेलने का मौका नहीं मिला है. दूसरी ओर हार्दिक के बदले एक अतिरिक्त स्पिनर पर भी भारतीय टीम दांव खेल सकती है. स्पिनरों के खिलाफ न्यूजीलैंड के बल्लेबाज संघर्ष कर सकते हैं. इसी सोच को लेकर टीम मैनेजमेंट अश्विन को मौका दे सकता है. 

Advertisement

इशान या फिर सूर्यकुमार यादव
ईशान किशन भी हार्दिक की जगह टीम में आने के लिए कतार में हैं. वहीं सूर्या को अबतक मौका नहीं मिला है. ऐसे में देखना होगा कि टीम मैनेजमेंट हार्दिक की जगह बल्लेबाज के साथ जाता है या फिर गेंदबाज के साथ. दरअसल, टीम में शार्दिल पहले से मौजूद हैं, जो हार्दिक की तरह गेंदबाजी करते हैं लेकिन बल्लेबाजी में अबतक लॉर्ड शार्दुल का कमाल देखने को नहीं मिला है. ऐसे में न्यूजीलैंड के खिलाफ रोहित उनके हार्दिक के बल्लेबाजी क्रम पर बल्लेबाजी करा सकते हैं.

Advertisement

शार्दुल बड़े मैच का खिलाड़ी है- रोहित शर्मा
बता दें कि हाल ही में एक वीडियो भी वायरल हुआ है जिसमें रोहित शार्दुल को लेकर बात कर रहे हैं जिसमें शुभमन गिल कप्तान रोहित से शार्दुल की बल्लेबाजी को लेकर मजाक करते हैं जिसपर कप्तान रोहित रिएक्ट करते हुए कहते हैं कि शार्दुल बड़े मैच का खिलाड़ी है, उसे बल्लेबाजी में भी मौके मिलेंगे. रोहित और शुभमन के बीच हुए इस मजाक को भारतीय फैन्स इशारे की तरह ले सकते हैं. 

Featured Video Of The Day
Indian Army Day: सेना दिवस पर देश के नए निगेहबां रोबोटिक डॉग्स ने किया मार्चपास्ट | NDTV Xplainer