VIDEO: हार्दिक पंड्या ने टपकाया लॉलीपॉप कैच, रोहित शर्मा नहीं कर पाए बर्दाश्त, देखें फिर क्या हुआ

Hardik Pandya Dropped Easy Catch: 20वें ओवर की पांचवीं गेंद पर हार्दिक पंड्या ने तौहीद हृदयोय का एक आसान कैच टपका दिया. जिसके बाद रोहित शर्मा काफी निराश नजर आए.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
हार्दिक पंड्या ने टपकाया आसान कैच

Hardik Pandya Dropped Easy Catch: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का दूसरा मुकाबला आज (20 फरवरी 2025) भारत और बांग्लादेश के बीच दुबई में खेला जा रहा है. जहां टीम इंडिया ने अपनी दमदार गेंदबाजी से विपक्षी टीम पर पूरी तरह से शिंकजा कस लिया है. यह शिकंजा और भी मजबूत हो सकता था. मगर कैप्टन रोहित शर्मा और हार्दिक पंड्या ने दो आसान कैच टपका दिए. जिससे विपक्षी टीम एक सम्मानजनक स्कोर की तरफ बढ़ती हुई नजर आ रही है. 

हार्दिक पंड्या ने छोड़ा तौहीद हृदयोय का आसान कैच 

मैच के दौरान फैंस तब निराश हो गए जब हार्दिक पंड्या ने विपक्षी टीम के खिलाड़ी तौहीद हृदयोय का एक आसान सा कैच टपका दिया. यह दिल तोड़ देने वाला पल भारतीय गेंदबाजी के दौरान 20वें ओवर में देखने को मिला. टीम के लिए कुलदीप यादव गेंदबाजी कर रहे थे. उनके इस ओवर की पांचवीं गेंद को हृदयोय ने मिड ऑफ के ऊपर से खेलने का प्रयास किया. मगर गेंद को ठीक तरीके से ऊंचाई हासिल नहीं हो पाई.

नतीजा ये रहा कि गेंद मिड ऑफ पर तैनात हार्दिक पंड्या की तरफ उछल गई. भारतीय ऑलराउंडर के पास इस कैच को लपकने का सुनहरा मौका था. मगर वह गेंद को पकड़ नहीं पाए. जिसके साथ ही फैंस का दिल भी टूट गया. 

Advertisement

बांग्लादेश ने महज 35 रन पर गंवा दिए थे पांच विकेट 

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए बांग्लादेशी टीम ने अपने शुरूआती पांच विकेट 8.3 ओवरों में महज 35 रन पर ही गंवा दिए थे. मगर उसके बाद मैदान में उतरे तौहीद हृदयोय और जाकेर अली ने सूझबूझ के साथ बल्लेबाजी करते हुए अपनी टीम को संकट की स्थिति से उबार लिया है. मौजूदा समय में हृदयोय 92 गेंद में 70, जबकि जाकेर अली 106 गेंद में 60 रन बनाकर मैदान में जमे हुए हैं. टीम का स्कोर 40 ओवरों की समाप्ति के बाद पांच विकेट के नुकसान पर 165 रन है. 

Advertisement

यह भी पढ़ें- वाह! रवींद्र जडेजा ने तो कमाल कर दिया, सचिन तेंदुलकर और एमएस धोनी के ऐतिहासिक क्लब में ली एंट्री

Advertisement
Featured Video Of The Day
Israel Hamas War: Israel ने फिर Beirut पर किया जोरदार Air Attack, Hezbollah के कई ठिकाने तबाह
Topics mentioned in this article