Hardik Pandya: 'लो मैं आ गया', हार्दिक पंड्या के स्वागत में वड़ोदरा की सड़को पर उमड़ा फैंस का सैलाब

Hardik Pandya: हार्दिक पंड्या के स्वागत में हाथों में तिरंगे के साथ वड़ोदरा की सड़को पर उमड़ा फैंस का सैलाब

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Hardik Pandya road show in Vadodara

Hardik Pandya Road Show: दक्षिण अफ्रीका को टी20 विश्व कप 2024 के फाइनल में हराकर टीम इंडिया विश्व चैंपियन बनी. साल 2007 के बाद दूसरा मौका था जब भारतीय टीम ने टी20 विश्व कप ट्रॉफी पर कब्ज़ा जमाया. टीम इंडिया के लिए सबसे अहम था की आईसीसी ट्रॉफी का सूखा कैसे खत्म किया जाये और रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया ने इतिहास रचते हुए ट्रॉफी के सूखे को खत्म किया. वेस्टइंडीज के बारबाडोस में फाइनल खेलने के बाद टीम इंडिया की एयर इंडिया के स्पेशल विमान से वतन वापसी हुई थी और टीम का दिल्ली एयरपोर्ट पर जबरदस्त स्वागत हुआ था और फिर टीम इंडिया प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात के बाद मुंबई रवाना हो गई थी. टीम इंडिया मरीन ड्राइव से लेकर वानखेड़े स्टेडियम तक खुले बस में सवार होकर फैंस का अभिवादन स्वीकार करते हुए वानखेड़े तक का सफर तय किया था.

मुंबई में टीम के साथ विक्ट्री परेड के बाद अब टीम इंडिया के सबसे महत्वपूर्ण खिलाड़ियों में से एक हार्दिक पंड्या जिनके आखिरी ओवर की पूरे विश्व क्रिकेट ने तारीफ की थी उन्होंने आज वड़ोदरा में खुले बस में सवार होकर फैंस के बीच रोड शो किया, रपड शो का नज़ारा बेहद ही खास दिखा जब हार्दिक ने फैंस का अभिवादन स्वीकार किया मानों पूरा वड़ोदरा सड़को पर हाथों में तिरंगा लेकर उतर आया हो, हार्दिक पंड्या के स्वागत में उमड़ा ये फैंस का सैलाब इस बात की गवाही देता है की ये जीत हर एक भारतीय फैंस के लिए कितना खास रहा होगा.

Advertisement

Featured Video Of The Day
Mahakumbh 2025: Prayagraj में Basant Panchmi के अमृत स्नान की कैसी हैं तैयारियां?
Topics mentioned in this article