टीम इंडिया के टी20 कप्तान हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) ने हाल ही में अपनी कप्तानी में भारत को एक और सीरीज जितायी है. और सीरीज में उनका प्रदर्शन भी अच्छा रहा. खासकर आखिरी मुकाबल में उन्होंने गेंद के साथ ही जलवा बिखरते हुए चार विकेट चटकाए. इसके बाद उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में वापसी को लेकर भी अपडेट दिया. वैसे जब से हार्दिक ने गेंदबाजी करना शुरू किया है, तभी से फैंस और मीडिया में यह चर्चा तो हो ही रही है कि अब हार्दिक पांड्या कब सफेद जर्सी में भारत के लिए खेलेंगे.
SPECIAL STORIES:
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टेस्ट में यह भारतीय XI उतरेगी मैदान पर, नजर दौड़ा लें
पांड्या ने तीसरे टी20 में ही जीत के बाद कहा है कि जब मुझे महसूस होगा कि यह टेस्ट क्रिकेट में वापसी करने का सही समय है, तो मैं वापसी करूंगा. उन्होंने कहा कि फिलहाल में व्हाइट-बॉल क्रिकेट पर ध्यान लगा रहा हूं, जो महत्वपूर्ण है. अगर समय और शरीर सही रहा, तो मैं फिर से टेस्ट क्रिकेट में भी फिर से बेहतर करने की कोशिश करूंगा. . हार्दिक ने न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में 3 मैचों में 41 के औसत से 82 रन बनाए, जबकि उन्होंने 4 विकेट लिए. वहीं, टी20 में तीन मैचों में कप्तान ने 33.00 के औसत से 66 रन बनाए, तो 6.72 के इकोनॉमी-रेट से 5 विकेट लेकर सबसे सफल बॉलर रहे.
बता दें कि हार्दिक ने भारत के लिए अभी तक 11 टेस्ट मैच खेले हैं. उन्होंने अपने टेस्ट करियर का आगाज साल 2017 में श्रीलंका के खिलाफ किया था. आखिरी टेस्ट उन्होंने साल 2018 में इंग्लैंड के खिलाफ खेला था. तब से भारत ने कई टेस्ट मैच खेले, लेकिन हार्दिक चोटिल होने और वर्कलोड मैनेजमेंट के कारण इनका हिस्सा नहीं बने. चोट के कारण ही साल 2020 और 2021 में हार्दिक ने आईपीएल में एक भी ओवर नहीं फेंका था. चर्चाएं हो ये हो रही थीं कि उनका अंतरराष्ट्रीय करियर लगभग खत्म हो गया है. लेकिन साल 2022 में गुजरात की कप्तानी संभालने के बाद से पांड्या का एकदम कायापलट ही हो गया.
बहरहाल, अब जब हार्दिक एक वार फिर से गेंदबाजी कर रहे हैं और साथ ही विकेट ले रहे हैं, तो एक बार फिर से उम्मीद जगी है कि वह टेस्ट क्रिकेट भी खेलते दिखायी पड़ेंगे. बस यही देखने की बात होगी कि वह किस टेस्ट सीरीज से वापसी करते हैं और वापसी के बाद कितने ओवर लाल गेंद से गेंदबाजी कर पाते हैं.