हार्दिक पांड्या को "कोचों द्वारा यह बताने की जरूरत नहीं कि उन्हें क्या करना है", ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज का बड़ा बयान

ऑस्ट्रेलिया के महान तेज गेंदबाज ग्लेन मैकग्रा का मानना है कि भारतीय ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या जानते हैं कि उन्हें क्या करना है.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
ग्लेन मैकग्रा ने हार्दिक पांड्या की तारीफ की
नई दिल्ली:

गुजरात टाइटंस को पहले सीजन में आईपीएल की ट्रॉफी जीताकर हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) ने कई दिग्गजों को अपनी कप्तानी कौशल से प्रभावित किया है. चोटिल और गेंदबाजी नहीं कर पाने की वजह से भारतीय ऑलराउंडर को काफी समय के लिए भारतीय टीम से बाहर कर दिया गया था. हालांकि आईपीएल 2022 से वापसी करते हुए हार्दिक ने लीग में शानदार गेंदबाजी की और राष्ट्रीय टीम में वापसी की. साउथ अफ्रीका (IND vs SA) के खिलाफ कप्तान बनाए गए ऋषभ पंत के साथ हार्दिक पांड्या को टीम का उपकप्तान बनाया गया. और अब वो आयरलैंड में टी20 सीरीज (India vs Ireland Series) के लिए दौरा करने वाली भारतीय टीम की कप्तानी करेंगे.

ऑस्ट्रेलिया के महान तेज गेंदबाज ग्लेन मैकग्रा ने अपने करियर के टॉप पहुंच चुके भारतीय ऑलराउंडर की जमकर तारीफ की है. उनका मानना है कि हार्दिक पांड्या को कोच द्वारा बताए जाने की जरूरत नहीं है कि उन्हें क्या करना चाहिए.

ग्लेन मैकग्रा ने कहा, "हार्दिक को अब इतना अनुभव हो गया है. वह जानते हैं कि उन्हें क्या करना है. उन्हें कोचों द्वारा यह बताने की आवश्यकता नहीं है कि उन्हें क्या करने की आवश्यकता है. वह एक बेहतरीन ऑलराउंडर और क्वालिटी हिटर है."

उन्होंने कहा, "कुछ खेल अच्छे जाते हैं, अन्य उस तरह से नहीं. कुल मिलाकर, वो जानते हैं कि उन्हें क्या करना है."

गौरतलब है कि आईपीएल 2022 में हार्दिक पांड्या लीग के चौथे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी रहे. उन्होंने 15 मैचों में 44.27 की औसत से 487 रन बनाए और गुजरात टाइटंस के लिए मध्य ओवरों में अहम भूमिका निभाई.

यहां तक कि साउथ अफ्रीका के खिलाफ जारी सीरीज में बल्लेबाज के तौर पर हार्दिक ने भारत के लिए अच्छा प्रदर्शन किया है. सीरीज में उनका औसत 71 का और 157.78 का स्ट्राइक रेट है.

Advertisement

वहीं गेंदबाज के तौर पर हार्दिक उस तरह का प्रदर्शन नहीं दिखा पाए हैं. आईपीएल 2022 से उन्होंने एक पूर्ण ऑलराउंडर के तौर पर वापसी की और खेल के सबसे छोटे फॉर्मेट में अपने कोटे के चार ओवर पूरे किए. जबकि साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज में गेंदबाज पांड्या का प्रदर्शन अब तक लचर ही रहा है.

* WTT Contender: जी साथियान ने किया बड़ा उलटफेर, वर्ल्ड नंबर 6 जोर्गिक डार्को को हराया

VIDEO: पाकिस्तानी गेंदबाजों ने मचाया कहर, देखिए किस तरह विडींज बल्लेबाजों की उड़ाई गिल्लियां 

IND vs SA, Weather Report: बारिश फेर सकती है टीम इंडिया की उम्मीदों पर पानी, जानिए राजकोट के मौसम का हाल

Advertisement

हमारे स्पोर्ट्स यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें

Featured Video Of The Day
Delhi Heavy Rain Updates: पेड़ गिरने से हुए हादसे में असली कसूरवार कौन, चश्मदीद ने बताई ये बात
Topics mentioned in this article