क्या अनंत अंबानी की शादी में 'टकीला' मांग रहे थे हार्दिक पंड्या? वायरल हुआ वीडियो

Hardik Pandya Viral Video: हार्दिक पंड्या का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है. लोगों का कहना है कि वह अनंत अंबानी की शादी में 'टकीला' का इशारा कर रहे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Hardik Pandya

Hardik Pandya Viral Video: भारतीय टीम के स्टार ऑलराउंडर खिलाड़ी हार्दिक पंड्या का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है. दरअसल, 12 जुलाई को देश के मशहूर उद्योगपति मुकेश अंबानी के छोटे बेटे अनंत अंबानी की शादी संपन्न हुई. इस शादी में दुनिया भर के महान हस्तियों ने अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई. हार्दिक पंड्या भी इस शादी में शामिल हुए. इस दौरान उन्हें वेटर के सामने इशारे से कुछ मंगवाते हुए देखा गया. उन्होंने क्या मंगवाया और खुद के लिए या किसी और के लिए इस खबर की पुष्टि तो नहीं हो पाई है, लेकिन क्रिकेट प्रेमी उनके इस इशारे को कुछ गलत तरीके से ही समझ रहे हैं. कुछ लोगों का कहना है कि पंड्या ने 'टकीला' का इशारा किया था, लेकिन वीडियो में आगे यह नहीं दिखाया गया है कि उन्होंने क्या मंगवाया था. ऐसे में यह कहना गलत होगा कि उन्होंने 'टकीला' मंगवाया था.

वायरल हो रहे वीडियो में बॉलीवुड के कुछ नामचीन हस्तियों को भी देखा जा सकता है. इसमें रणबीर कपूर से लेकर अर्जुन कपूर और कैटरीना कैफ तक एक साथ नजर आईं. इन सभी ने अनंत अंबानी की शादी में चार चांद लगाने का कारनामा किया. 

Advertisement

टी20 वर्ल्ड कप में पंड्या का रहा जलवा 

बता दें हाल ही में टीम इंडिया ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए ट्रॉफी को अपने नाम किया है. यहां पंड्या का प्रदर्शन काबिले तारीफ रहा. उन्होंने ब्लू टीम को जीत दिलाने में बल्ले और गेंद दोनों से बेहतरीन प्रदर्शन किया. 

Advertisement

पंड्या ने टीम के लिए बल्लेबाजी के दौरान कुल 6 पारियों में शिरकत की. इस बीच 1 अर्धशतक के बदौलत 144 रन बनाने में कामयाब रहे. वहीं गेंदबाजी के दौरान उन्हें 8 पारियों 11 सफलता हाथ लगी. टूर्नामेंट में उनका सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन फाइनल मुकाबले में 20 रन खर्च करते हुए 3 विकेट रहा. 

Advertisement

यह भी पढ़ें- केकेआर की टीम को मिल गया अपना मेंटर, मुंबई इंडियंस को बना चुकी हैं चैंपियन

Featured Video Of The Day
Indian Roads पर गड्ढों का आतंक, Himachal में प्रकृति की तबाही, जगह-जगह हाल बेहाल | X-Ray Report
Topics mentioned in this article