कप्तान अंजिक्य रहाणे के बारे में ये क्या बोल गए हरभजन सिंह, रन बनाने होंगे नहीं तो..

"हम तो ये  सोच रहे थे कि उनको टीम में मौका मिलेगा या नहीं. उनके पिछले ग्यारह मैच बहुत ज्यादा अच्छे नहीं रहे हैं इन मैचों में उनकी औसत 19 की रही है"

विज्ञापन
Read Time: 16 mins
कानपुर में वे भारत के लिए छठी बार कप्तानी करने जा रहे हैं

भारत और न्यूजीलैंड (INDvsNZ) के बीच गुरुवार से शुरु हो रही टेस्ट सीरीज से पहले हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) ने ऐसी बात बोल दी है जिसने अंजिक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) को सीरीज से पहले ही दबाव में ला दिया. एक वेबसाइट से बातचीत के दौरान हरभजन सिंह ने अंजिक्य रहाणे पर बड़े सवाल खड़े कर दिए हैं.  उन्होंने कहा कि हम तो ये सोच रहे थे कि पता नहीं उनको टीम में जगह मिलेगी या नहीं, लेकिन उनको कप्तान बना दिया तो ऐसे में उनको अब प्रदर्शन करके दिखाना होगा नहीं तो उनके पीछे लंबी लाइन लगी हुई है.  

भुवनेश्वर कुमार के घर खुशी का माहौल, पत्नी नूपुर ने बेटी को दिया जन्म

चलिए आपको बताते हैं उन्होंने पूरी बात क्या कही-"टीम का इंग्लैंड दौरा अच्छा गया था. उसके बाद भारतीय टीम ने टेस्ट मैच काफी दिनों से खेला नहीं है. ऐसे में ये कह सकते हैं कि ये एक नए सीजन की शुरुआत हो रही है. राहुल और रोहित टीम में नहीं है. ऐसे में रहाणे को कप्तान बना दिया गया है. हम तो ये  सोच रहे थे कि उनको टीम में मौका मिलेगा या नहीं. उनके पिछले ग्यारह मैच बहुत ज्यादा अच्छे नहीं रहे हैं इन मैचों में उनकी औसत 19 की रही है. 

आगे उन्होंने कहा इस बात में कोई शक नहीं के वे एक अच्छे क्रिकेटर हैं लेकिन उनका प्रदर्शन कहीं न  कहीं उनका  साथ नहीं दे रहा था. उन्होंने कहा कि ये तो रोहित शर्मा, विराट कोहली और कोच राहुल द्रविड़ की सोच है कि उन्हें मौका दिया गया है. हरभजन ने कहा कि हमें उम्मीद है कि उनके बल्ले से अब रन निकलेंगे, नहीं तो उनके पीछे बहुत लंबी लाइन लगी हुई है. उन्होंने सूर्यकुमार यादव का नाम लेकर अपनी ये बात पूरी की. 

Advertisement

कानपुर टेस्ट से पहले कप्तान अजिंक्य रहाणे ने किया साफ, यह बल्लेबाज करेगा डेब्यू

आपको बता दें कि कानपुर (Kanpur Test) में वे भारत के लिए छठी बार कप्तानी करने जा रहे हैं. इससे पहले वे पांच बार भारतीय टीम की कप्तानी कर चुके हैं. पहली बार उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ धर्मशाला में  कप्तानी की थी. वो मैच भारत ने आठ विकेट से जीता था. इसके बाद अफगानिस्तान के खिलाफ दूसरी बार उनको  कप्तानी करने का मौका मिला. उस मैच में भी भारत ने एक पारी और 262 रनों से जीत हासिल की थी. इसके बाद तीन मैचों में ऑस्ट्रेलिया दौरे पर उनको कप्तानी करने का मौका मिला. 

Advertisement

सचिन तेंदुलकर ने एमपी के गांवों का किया दौरा

. ​

Featured Video Of The Day
Delhi Weather Update: Delhi NCR में आज घने कोहरे की चादर, Trains, Flights पर भी असर | Winters 2025