उमरान मलिक टी20 वर्ल्डकप में चाहिए, अब पूर्व भारतीय दिग्गज गेंदबाज ने कही अपने मन की बात

‘‘ऐसा कोई एक गेंदबाज बताओ जो 150 किमी प्रति घंटे से ज्यादा की रफ्तार से गेंदबाजी कर रहा है और देश के लिये नहीं खेल रहा. 

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
उमरान मलिक अभी तक आईपीएल में 15 विकेट झटके हैं.
नई दिल्ली:

पूर्व भारतीय ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) युवा तेज गेंदबाज उमरान मलिक (Umran Malik) को भारतीय टीम में और इस साल के अंत में टी20 विश्व कप (T20 World Cup) में तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह के साथ गेंदबाजी करते हुए देखना चाहते हैं. मौजूदा इंडियन प्रीमियर लीग में सनराइजर्स हैदराबाद के लिये खेल रहे 22 वर्षीय मलिक लगातार 150 किमी प्रति घंटे से ज्यादा की रफ्तार से गेंदबाजी कर रहे हैं. उन्होंने अभी तक 15 विकेट झटके हैं. 

यह पढ़ें- भारतीय टीम का वेस्टइंडीज दौरा 22 जुलाई से शुरू-रिपोर्ट

हरभजन ने शुक्रवार को यहां पत्रकारों से कहा, ‘‘वह (उमरान मलिक) मेरा पसंदीदा गेंदबाज हैं, मैं उसे भारतीय टीम में देखना चाहता हूं क्योंकि वह शानदार गेंदबाज है.  उन्होंने कहा, ‘‘ऐसा कोई एक गेंदबाज बताओ जो 150 किमी प्रति घंटे से ज्यादा की रफ्तार से गेंदबाजी कर रहा है और देश के लिये नहीं खेल रहा. 

यह भी पढ़ें- GT vs MI: राशिद की गुगली से सस्ते में शिकार हुए पोलार्ड, तो सोशल मीडिया ने बनाया जमकर मजाक

 इसलिये मुझे लगता है कि यह अच्छा होगा और इससे वह जहां से आया है, वहां से युवा भी खेल में आने के लिये प्रेरित होंगे. वह आईपीएल में जो कर रहा है, अविश्वसनीय है.  उन्होंने कहा, ‘‘मैं नहीं जानता कि उसे चुना जायेगा या नहीं, लेकिन अगर मैं चयन समिति का हिस्सा होता तो मैं उसे शामिल करता. उमरान मलिक को आस्ट्रेलिया में टी20 विश्व कप में जसप्रीत बुमराह के साथ गेंदबाजी करनी चाहिए. ''

Featured Video Of The Day
Top Headlines Of The Day: सऊदी अरब ने की आतंकवाद की निंदा | India Pakistan Ceasefire Updates